---विज्ञापन---

Seema Haider Case: सचिन के घर गूंजेगी ‘किलकारी’, सीमा हैदर को लेकर सामने आई गुड न्यूज

Seema Haider Case (युसूफ): पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर जल्द पांचवें बच्चे की मां बनने वाली हैं। सचिन मीणा के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि गुड न्यूज मिल चुकी है। जल्द ही हमारे परिवार में किलकारी गूंजेगी। सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अभी तक न तो सीमा […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 2, 2023 13:40
Share :
Greater Noida, pakistan, Seema Haidar, Foreigners Act

Seema Haider Case (युसूफ): पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर जल्द पांचवें बच्चे की मां बनने वाली हैं। सचिन मीणा के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि गुड न्यूज मिल चुकी है। जल्द ही हमारे परिवार में किलकारी गूंजेगी। सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अभी तक न तो सीमा हैदर ने इस बात की पुष्टि की है, न ही सचिन ने पापा बनने की बात स्वीकार की है।

सचिन ने सीमा का कराया चेकअप

बताया जा रहा है कि सीमा हैदर का चेकअप कराने के लिए हाल ही में सचिन डॉक्टर के पास भी ले गया था। सीमा हैदर के पहले से तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटे फरहान उर्फ राज की उम्र 7 वर्ष है। बेटियां फरवाह उर्फ प्रियन्का 6वर्ष की, फरिहा उर्फ परी 5 वर्ष और सबसे छोटी बेटी मुन्नी 3 वर्ष की है। सभी बच्चे सचिन मीणा के रबूपुरा स्थित घर में रह रहे हैं। वह इन बच्चों को पाकिस्तान से अपने साथ लाई थी।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – सीमा हैदर की मदद करने वाले सचिन के दोनों रिश्तेदार चला रहे थे बड़ा रैकेट, पुलिस की पूछताछ खुले राज

---विज्ञापन---

 

सचिन-सीमा ने नेपाल में की थी शादी

सचिन और सीमा ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए 2020 में एक दूसरे के सम्पर्क में आए थे। पहली बार सीमा हैदर 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर इसी साल 10 मार्च को कराची से दुबई होते हुए नेपाल पहुंची थी और 17 मार्च को पाकिस्तान वापस लौट गई थी। बताया जा रहा है कि पहली मुलाकात में ही दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली थी।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में दंगा: ब्रजमंडल यात्रा पर हमला कर फूंकी 40 गाड़ियां, कई पुलिसकर्मियों को लगी गोली, होमगार्ड की मौत

दूसरी बार सीमा हैदर 10 मई को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को साथ लेकर कराची एयरपोर्ट से दुबई एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद सीमा 12 मई की सुबह पोखरा से बस पकड़कर सिद्धार्थनगर के रूपनडेही खुनवा (Khunwa) बॉर्डर से भारत में दाखिल हुई थी।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 31, 2023 08:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें