---विज्ञापन---

उत्तर भारत में शीत लहर से ठिठुरे लोग, गौतम बुद्ध नगर में कक्षा 8 तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद

Gautam Buddh Nagar School Closed: तेज ठंड और कोहरें की वजह से कक्षा 8 तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Jan 2, 2024 22:45
Share :

Gautam Buddh Nagar School Closed:  गौतम बौद्ध नगर में शीत लहर और घने कोहरे की स्थिति ने जनपद में स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही, लखनऊ और वाराणसी में भी कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 6 जनवरी तक स्कूल बंद करने का एलान किया गया है। जिलाधिकारी ने जनहित में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए यह निर्णय दिया है और सभी विद्यालयों में (कक्षा नर्सरी से 8 तक) 6 जनवरी तक अवकाश रहेगा।  तेज ठंड और घने कोहरे की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए अवकाश दिया जा रहा है।

तापमान में गिरावट की उम्मीद

मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि 5-11 जनवरी के दौरान रात के तापमान में गिरावट की उम्मीद है, जिससे मध्य भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति पैदा हो सकती है। तेज ठंड पड़ेगी। डॉ. महापात्र ने बताया दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे रहेगा, जिससे विशेष रूप से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्सों और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में ठंडे दिन की स्थिति बनेगी।

यह भी पढ़े: छेड़छाड़ करना गलत, लेकिन गुनाह नहीं, पढ़ें Bombay High Court की विशेष टिप्पणी

ठंड में सावधानी बरतने की आवश्यकता

इस ठंडक के मौसम में, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड में सावधानी बरतने की जरूरत है। स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाए रखने का आह्वान किया है ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। इसी बीच, लोगों से जरूरतमंदों और रैन बसेरों में शरण लेने वालों के लिए सहायता करने के लिए स्थानीय प्रशासन को भी उत्साहित किया गया है।

First published on: Jan 02, 2024 10:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें