---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

13 पॉइंट में सौरभ, साहिल, मुस्कान केस…पढ़ें 3 से 18 मार्च तक की पूरी कहानी

मुस्कान रस्तोगी अपने पति सौरभ राजपूत के मर्डर केस की मास्टरमाइंड है। हत्याकांड को अंजाम देने में उसके बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला ने उसका साथ दिया। आइए जानते हैं कि साजिश कैसे रची गई? वारदात कैसे अंजाम दी गई और हत्याकांड का खुलासा कैसे हुआ? पूरे केस की 15 दिन की टाइमलाइन...

Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Mar 27, 2025 11:54
Saurabh Rajput Muskan Rastogi Sahil Shukla

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी केस की मास्टरमाइंड है और उसकी करतूतों में उसके बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला ने पूरा साथ दिया। अब तक की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों 2 साल से रिश्ते में थे और एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते थे। दूसरी ओर मुस्कान सौरभ के साथ नहीं रहना चाहती थी। उसे मुस्कान और साहिल के रिश्ते के बारे में भी पता चल गया था, लेकिन वह मुस्कान से तलाक नहीं लेना चाहता था, इसलिए बार-बार मना कर देता था।

मुस्कान साहिल के साथ रहकर ऐशो आराम की जिंदगी जीना चाहती थी। वह मुंबई जाकर एक्ट्रेस बनना चाहती थी। इसके लिए वह सौरभ की हत्या करने की साजिश रच रही थी। नवंबर 2024 से वह सौरभ को ठिकाने लगाने की प्लानिंग कर रही थी। मुस्कान ने ही साहिल को सौरभ के मर्डर की प्लानिंग बताई और 3-4 मार्च के बीच वारदात को अंजाम भी दे दिया, जिसका खुलासा 18 मार्च को हुआ। पुलिस के अनुसार, 3 मार्च से 18 मार्च के बीच जो कुछ हुआ, उसकी पूरी कहानी जानते हैं…

---विज्ञापन---

 

1. सौरभ नवंबर 2024 में लंदन चला गया था, लेकिन प्लानिंग के तहत मुस्कान ने उसे फरवरी में अपने और बेटी पीहू के बर्थडे पर घर आने को कहा। वह 4 महीने लगातार सौरभ को घर आने के लिए मनाती रही। 25 फरवरी को मुस्कान और 28 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन था। काफी मनाने के बाद सौरभ 24 फरवरी को लंदन से भारत आया।

2. प्लानिंग के तहत, सौरभ को यह जताने के लिए कि उनकी लाइफ नॉर्मल है, मुस्कान ने सौरभ और बेटी पीहू के साथ बथर्ड सेलिब्रेट किया, इस दौरान तीनों के डांस का वीडियो भी सामने आया था।

3. मुस्कान ने साजिश के तहत सौरभ का पासपोर्ट छिपा दिया, लेकिन रिन्यू कराने के लिए सौरभ उसे तलाश रहा था, लेकिन वह उसे नहीं मिला। मुस्कान ने पासपोर्ट छिपाया, क्योंकि उसको डर था कि सौरभ वापस चला गया तो उसका प्लान फेल हो जाएगा।

4. एक मार्च को मुस्कान ने साजिश के तहत सौरभ को बेहोश करने के लिए नींद की दवाई खरीदी। इसके लिए उसने डॉ अरविंद देशवाल की लिखी दवाइयों के पर्च पर नींद की दवाई खुद ही लिख ली। मुस्कान ने मिडाजोलम दवाई लिखी थी, जो प्रतिबंधित दवाई है। दुकानदार अमित ने मुस्कान को वह दवाई देने की पुष्टि की।

 

5. 3 मार्च की रात को सौरभ अपने घर गया और मां के बनाए कोफ्ते लेकर वापस मुस्कार के पास आया, लेकिन मुस्कान ने उससे झगड़ा किया और सौरभ बाहर चला गया। झगड़ा इसलिए किया, ताकि वह खाने में नींद की दवाई मिला सके। सौरभ साढ़े 9 बजे आया और दोनों ने साथ में डिनर किया। सौरभ ने नींद की दवाई मिला खाना खाया।

6. करीब 2 घंटे के अंदर सौरभ बेहोश हो गया तो मुस्कान ने फोन करके साहिल को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की। साहिल ने सौरभ के हाथ-पैर बांध दिए। मुस्कान ने सौरभ के सीने में चाकू से 3 वार किए, पहले ही वार में सौरभ दम तोड़ चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ।

7. साहिल और मुस्कान ने बाथरूम में सौरभ के शव के टुकड़े किए। उसका सिर धड़ से अलग किया और दोनों हाथ कलाई से काटे। सिर और हाथ लेकर मुस्कान साहिल के घर गई। बाकी हिस्सा बेड बॉक्स में छिपा दिया। साहिल के घर से दोनों 4 मार्च की सुबह सुबह आए।

8. 4 मार्च की सुबह साजिश के तहत दोनों ने हिमाचल जाने के कैब बुक की और ड्राइवर को शाम 5 बजे का टाइम दिया। फिर दोनों ने शारदानागर और घंटाघर से ड्रम, सीमेंट, रेता खरीदा। घर आए और शव के टुकड़ों को ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया।

 

9. 4 मार्च की शाम को मुस्कान और साहिल हिमाचल चले गए। दोनों पहले शिमला में रुके, जहां 7 मार्च तक होटल में स्टे किया। शिमला में घूमे, होटलों में खाना खाया। एक मंदिर में दोनों ने शादी भी की। कैब ड्राइवर से केक मंगवाकर साहिल का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसका वीडियो भी सामने आया था।

10. कैब ड्राइवर अजब सिंह ने पुलिस को बताया कि 7 मार्च को शिमला से निकलकर दोनों मनाली पहुंचे और वहां 13 मार्च तक रहे। दोनों ने मनाली में हनीमून मनाया। वहां बर्फीली पहाड़ियों पर मस्ती की। इस दौरान दोनों शराब के नशे में थे।

11. कैब ड्राइवर ने बताया कि मनाली से दोनों कसोल पहुंचे, जहां उन्होंने मनाली की तरह नशे में धुत होकर पार्टियां की। अजब ही दोनों को नशे की हालत में होटल के कमरे तक पहुंचाता था।

12. 16 मार्च को दोनों मेरठ वापस आने के लिए लिए निकले और 17 मार्च की सुबह मेरठ पहुंचे।

13. 18 मार्च को मुस्कान अपनी बेटी पीहू से मिलने मायके गई, जहां उसने सौरभ की हत्या की बात कबूल ली।

First published on: Mar 27, 2025 09:55 AM

संबंधित खबरें