Sanjeev Jeeva Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को फिर से भारी संख्या में पुलिस थी। एक शख्स को पेशी पर लाया गया। इसी दौरान एक अन्य शख्स ने उस पर फायरिंग कर दी। कोर्ट में भगदड़ मच गई।
इसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को जमीन पर गिराकर दबोच लिया। चौंकिए नहीं, ये कोई नई वारदात नहीं है, बल्कि बुधवार को लखनऊ सिविल कोर्ट में हुई गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के सीन को रीक्रिएट किया गया था।
कोर्ट में गैंगस्टर संजीव जीवा की हुई थी हत्या
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर और मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर रहे संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा को लखनऊ की सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। तभी अजय नाम के शख्स ने उस पर फायरिंग कर दी।
बताया गया है कि करीब सात गोलियां संजीव जीवा को लगी थीं। उसके अलावा उसे पेशी पर लाए दो सिपाहियों और एक डेढ़ साल की बच्ची को भी गोली लगी थी।
Forensic team, district police recreates the killing of Sanjeev alias Jeeva in Lucknow Civil Court. SIT member Joint CP Nilabaja Chowdhary was present at the spot.
(Pic Source: Police) pic.twitter.com/OFr022AuS7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 9, 2023
ज्वाइंट सीपी की निगरानी में हुई जांच
पुलिस ने मौके पर ही फायरिंग करने वाले आरोपी को दबोच लिया था। प्रदेश सरकार ने मामले का गंभीरता के साथ संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए। एक एसआईटी का भी गठन किया गया।
इसी क्रम में शुक्रवार को एसआईटी मैंबर ज्वाइंट सीपी नीलाबाज चौधरी की मौजूदगी में टीम कोर्ट पहुंची। जहां एसआईटी और जिला पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने कोर्ट में संजीव उर्फ जीवा की हत्या का सीन रीक्रिएट किया।