---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

संभल में कोई चूक नहीं चाहता प्रशासन, सड़क पर उतरी PAC! दो दिन में तीन बार निकला फ्लैग-मार्च

संभल हिंसा मामले में शाही जामा मस्जिद प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए संभल में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और PAC बल तैनात किया गया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 25, 2025 21:01

उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल हिंसा भड़क गई थी। इस मामले में शाही जामा मस्जिद प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी कानून हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस लगातार संभल कोतवाली से लेकर मुख्य बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र और समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल रही है। इतना ही नहीं, आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पीएसी (PAC) बल को भी सड़कों पर तैनात कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

संभल में लगातार हो रहा फ्लैग मार्च

मंगलवार को संभल में एक और फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसकी अगुवाई ASP एवं सीओ ने की। यह फ्लैग मार्च सदर बाजार में निकाला गया और दोनों अधिकारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे। पिछले दो दिनों में संभल में तीन बार फ्लैग मार्च निकाला जा चुका है।

सांसद जियाउर्रहमान बर्क को भी दी गई नोटिस

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पीएसी बल की तैनाती भी की जा रही है। शाही जामा मस्जिद प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जफर अली की गिरफ्तारी के बाद माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस देने के लिए संभल पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। सपा सांसद जिया इस समय दिल्ली में मौजूद हैं और इसीलिए सम्भल पुलिस उनके दिल्ली स्थित आवास पर नोटिस देने जा रही है। इससे पहले पुलिस सम्भल सांसद को आज ही उनके घर पर भी नोटिस देने गई थी लेकिन वो घर पर नहीं मिले थे। संभल हिंसा मामले में पूछताछ में शामिल होने के लिए सांसद को नोटिस दिया जाना है और जल्द उनसे पूछताछ होनी है।

---विज्ञापन---

 

परिजनों ने लगाए प्रशासन पर आरोप

वहीं, जफर अली के बड़े भाई मोहम्मद ताहिर अली ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परिजनों को जेल में उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि उनके भाई के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे कि वह कोई खूंखार अपराधी हों। इतना ही नहीं, मोहम्मद ताहिर अली ने कहा कि जेल में उनके भाई को जान का खतरा है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 25, 2025 09:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें