---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

संभल में उपद्रवियों के फेंके ईंट-पत्थर से बनेगी पुलिस चौकी, हिंसा के बाद Safe Sambhal प्रोजेक्ट लाॅन्च

Sambhal stone pelting incident: संभल में हिंसा के दौरान फेंके गए ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल पुलिस चौकी के निर्माण में किया जाएगा। इसके लिए संभल एसपी ने पूरी जगह का मौका-मुआयना किया है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 6, 2025 10:41
Sambhal police chowki construction
Sambhal police chowki construction

Sambhal police chowki construction: यूपी के संभल में उपद्रवियों के ईंट-पत्थरों से पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। पिछले साल नवंबर में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में करीब 6 ट्राॅली ईंट-पत्थर जमा किए गए थे। ये सभी ईंट-पत्थर हिंसा वाली जगह पर बिखरे पड़े थे। पुलिस ने उन्हें इकट्ठा करके रखवाया था।

मामले में संभल के एसपी कृष्ण बिश्नोई ने कहा कि पत्थरबाजों द्वारा फेंके गए पत्थरों को ही संभल के लोगों की सुरक्षा में लिए काम में लाया जाएगा। जिले के दीपा सराय और हिंदूपुराखेड़ा के बन रही पुलिस चौकियों के निर्माण में पत्थरबाजों द्वारा फेंके पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि संभल में हिंसा के बाद 38 आउटपोस्ट बनाई जा रही हैं। सरकार संभल की सुरक्षा के लिए सेफ संभल प्रोजेक्ट ला रही है।

---विज्ञापन---

विदेशी साजिश का इनपुट

इसके अलावा शहर के 200 चौराहों पर फेस आईडेंटिफिकेशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सरकार से पुलिस चौकियों के निर्माण के लिए बजट भी मिला है। बता दें कि संभल स्थित जामा मस्जिद में 24 नवंबर 2024 को कोर्ट के आदेश पर हो रहे सर्वे के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान भीड़ ने कई घंटों तक पत्थरबाजी की थी। इसके बाद कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया था।

ये भी पढ़ेंः खालिस्तानी आतंकी, ISI पाकिस्तान एजेंट…जानें Terrorist तक कैसे पहुंची UP-पंजाब पुलिस?

---विज्ञापन---

हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 70 से अधिक उपद्रवियों को अरेस्ट किया है। वहीं कई अभी तक फरार है। वहीं पुलिस को इसमें विदेशी साजिश का इनपुट मिला है। इसके आधार पर दो दिन पहले अरेस्ट हुए आतंकी से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस हिंसा की जांच यूपी पुलिस के साथ-साथ न्यायिक आयोग भी कर रहा है।

संभल एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि पत्थरबाजों द्वारा फेंके गए पत्थरों का सही इस्तेमाल पुलिस चौकी बनाने में किया जाएगा। फिलहाल इन पत्थरों से दीपा सराय और हिंदूपुराखेड़ा में नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इसके लिए पत्थरबाजों द्वारा फेंके गए पत्थरों का इस्तेमाल होगा।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया का योगी सरकार पर तीखा हमला, यूपी में फिर से बढ़ रहा क्राइम

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 06, 2025 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें