SP first Candidates List For Lok Sabha Election 2024 : देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सपा की पहली लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से तो धर्मेंद्र यादव बदायूं से चुनाव लड़ेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने काफी विचार-विमर्श के बाद 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट में डिंपल यादव, अक्षय यादव और धर्मेंद्र यादव जैसे बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
यह भी पढे़ं : यूपी में कांग्रेस को समाजवादी पार्टी ने दीं 11 सीटें
Lok Sabha Polls: SP announces names of 16 candidates, Dimple to contest from Mainpuri
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/16NLNjam2L#LokSabhaelections #Mainpuri #SamajwadiParty pic.twitter.com/wVv4ciZsaW
— ANI Digital (@ani_digital) January 30, 2024
देखें प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट
उम्मीदवारों की लिस्ट समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ से जारी की गई है। इसके तहत मैनपुरी से डिंपल यादव और बदायूं से धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ेंगे। संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, एटा से देवेश शाक्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टण्डन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य मैदान में होंगे, जबकि अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट मिला है।
मिर्जापुर के नरेश उत्तम तो वाराणसी के सुरेंद्र पटेल बने प्रभारी
उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद सपा ने दो लोकसभा सीटों पर प्रभारी का ऐलान किया। नरेश उत्तम पटेल को मिर्जापुर और सुरेंद्र पटेल को वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखें यूपी में पिछले दो लोकसभा चुनाव के नतीजे
आपको बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 में भाजपा अपना पुराना प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा और आरएलडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और इसका परिणाम यह हुआ कि एनडीए की 73 सीटें घटकर 64 हो गईं। सपा को 5 और बसपा को 10 सीटें मिलीं।