---विज्ञापन---

‘पोर्न साइट, सोशल मीडिया से बढ़ रही रेप की घटनाएं, इसे रोकने के लिए शरीयत कानून जरूरी’, सपा सांसद की मांग

Samajwadi Party MP ST Hasan Demand Shariya Law To Stop Rape: समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने रेप की घटनाओं को रोकने के लिए शरीयत कानून की मांग की है। हसन ने देश में बढ़ती रेप की घटनाओं के लिए पोर्न साइट और सोशल मीडिया को जिम्मेदार बताया। उन्होंने शनिवार को कहा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 1, 2023 13:32
Share :
Samajwadi Party MP ST Hasan Demand Shariya Law To Stop Rape

Samajwadi Party MP ST Hasan Demand Shariya Law To Stop Rape: समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने रेप की घटनाओं को रोकने के लिए शरीयत कानून की मांग की है। हसन ने देश में बढ़ती रेप की घटनाओं के लिए पोर्न साइट और सोशल मीडिया को जिम्मेदार बताया। उन्होंने शनिवार को कहा कि लड़के पोर्न देखते हैं, जिससे उनके शरीर में स्पेशल हार्मोन बनता है, जो उन्हें रेप के लिए उकसाता है।

मुरादाबाद सांसद ने कहा कि रेप की घटनाओं पर रोक के लिए शरीयत कानून को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि शरीयत के मुताबिक सजा देने से इस तरह के अपराध को अंजाम देने वालों में खौफ का माहौल बनेगा, जिससे इस तरह की वारदातें रूकेंगी। सपा सांसद ने मामले को लेकर सऊदी अरब का उदाहरण भी दिया।

---विज्ञापन---

सपा सांसद ने कहा कि सऊदी अरब में रेप, चोरी, हत्या की घटनाएं क्यों नहीं होती? क्योंकि वहां इस तरह के अपराधों को अंजाम देने पर सख्त सजा का प्रावधान है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे देश में कानून के लचीला होने का भी कुछ लोग फायदा उठाते हैं और रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराते हैं।

रमेश बिधूड़ी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

संसद के विशेष सत्र में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के सड़कछाप वाले बयान पर भी एसटी हसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि भविष्य में रमेश बिधूड़ी को किसी बड़े पद पर आसीन कर दिया जाए, उन्हें मंत्री भी बनाया जा सकता है।

जयपुर में रोड रेज मामले में हत्या पर भी दी प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने जयपुर में रोड रेज मामले में मुस्लिम युवक की हत्या पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत में 2 या फिर 4 लाख मुस्लमान नहीं, बल्कि करोड़ों में हमारी संख्या है। अगर अल्पसंख्यकों के खिलाफ ऐसा व्यवहार जारी रहा तो भविष्य में उनके साथ क्या होगा?

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 01, 2023 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें