Rapid Rail Inaugration Programme Date Finalised: देश को पहली रैपिड रेल मिलने जा रही है। इसके उद्धाटन की तारीख फाइनल हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को पहली रैपिड रेल देने के लिए 20 अक्टूबर को गाजियाबाद आ रहे हैं। गाजियाबाद प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्घाटन समारोह की तैयारियों को फाइनल टच देना शुरू कर दिया है। करीब 50 हजार लोग इस उद्घाटन समारोह के साक्षी बनेंगे। लोगों को बसों में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा। लोगों के बैठने के लिए 625 फीट की लंबाई और 315 फीट की चौड़ाई में 35 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी, जिनके दोनों तरफ खड़े होने की जगह छोड़ी जाएगी। वहीं वाहनों को पास के साथ की कार्यक्रम में एंट्री मिलेगी।
यह भी पढ़ें: पिता स्टेनोग्राफर, 2 भाई, खुद IIT से ग्रेजुएट…कौन हैं देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला राधा वेम्बू?
कार्यक्रम में कड़े सुरक्षा इंतजाम रहेंगे
गाजियाबाद प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश पुलिस और सेना को दिए हैं। धरती, आसमान और पानी के अंदर भी जवानों को तैनात किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के ऊपर ड्रोन मंडराते रहेंगे। रैपिडएक्स के 17 किलोमीटर रूट पर और शहरभर की सड़कों पर पुलिस, सेना के जवान, NSG कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। करीब 5 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पहला घेरा SPG का होगा। इसके बाद NSG, फिर पुलिस जवान होंगे। बाहर से 50 ACP और CO गाजियाबाद बुलाए गए हैं। इनके अलावा खोजी दस्ते, एंटी माइन्स, एंटी सबोटाज, जैमर, ATS, STF, IB के अधिकारी भी तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़ें: बिग-बी ने PM मोदी की फोटो शेयर कर लिखा- ‘मैं नहीं आ पाऊंगा’, प्रधानमंत्री ने जवाब देकर किया आमंत्रित
12 पार्किंग प्लेस और पास के साथ एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई तक रैपिड रेल में आएंगे। इस दौरान रूट पर वाहनों की आवाजाही बैन रहेगी। कार्यक्रम स्थल जर्मन हैंगर से ढका होगा। CCTV कैमरों से निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनेगा। 12 पार्किंग प्लेस बने हैं, जहां करीब 3 हजार व्हीकल्स पार्क किए जाए सकेंगे। कार्यक्रम स्थल के 100 मीटर के दायरे में 8 पार्किंग होंगी। बाकी 200 से 500 मीटर के दायरे में होंगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छोड़ सभी मंत्रियों, विधायकों, नेताओं, पुलिस अधिकारियों और मीडियो कर्मियों को पास से एंट्री मिलेगी। सभी के लिए अलग-अलग रंग के पास बनाए जाएंगे, जो कार की विंडो पर लगाना अनिवार्य होगा। हर पास पर पार्किंग तक जाने के लिए रूट मैप भी बना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।