---विज्ञापन---

उत्सव की तैयारी करो… अयोध्या में इस दिन होगी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

UP News: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण का गर्भ गृह का कार्य पूरा हो चुका है। मंदिर के प्रथम तल का काम पूरा होने पर मकर संक्रांति के अवसर 16 से 24 जनवरी के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। रविवार को हरिद्वार पहुंचे चंपत राय संतों से मिलकर उन्हें […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 21, 2023 07:59
Share :
Ayodhya Ram Temple

UP News: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण का गर्भ गृह का कार्य पूरा हो चुका है। मंदिर के प्रथम तल का काम पूरा होने पर मकर संक्रांति के अवसर 16 से 24 जनवरी के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। रविवार को हरिद्वार पहुंचे चंपत राय संतों से मिलकर उन्हें राम मंदिर के निर्माण की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने संतों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित भी किया।

चंपत राय ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बसे करोड़ों रामभक्तों का सपना अब पूरा होने वाला हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के बाद 16 से 24 जनवरी के बीच मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले साधु-संतों को नवंबर में विधिवत निमंत्रण दिया जाएगा। देश के सभी परंपराओं के संतों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

दर्शन और मंदिर निर्माण का काम साथ-साथ चलेगा

चंपत राय ने मंदिर निर्माण प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि पहली मंजिल का लगभग पूरा हो चुका है। राय ने बताया कि भक्त रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ दर्शन कर सकेंगे। भक्तों के दर्शन के साथ-साथ ही उसका निर्माण कार्य भी चलता रहेगा। वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष ने कहा कि सभी साधु-संतों और राम को मानने वाले लोगों को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में जरूर शामिल होना चाहिए।

रवींद्र पुरी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे और भारत विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ेगा।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 21, 2023 07:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें