---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा; खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी कार, 9 लोगों की मौत, 2 गंभीर

Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार को श्रद्धालुओं से भरी एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। होकरा मंदिर जा रहे थे सभी […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Jun 22, 2023 15:45
accident in Pithoragarh, Pithoragarh Accident, Uttarakhand News, Pithoragarh Hindi News

Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार को श्रद्धालुओं से भरी एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

होकरा मंदिर जा रहे थे सभी लोग

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसा (Pithoragarh Accident) पिथौरागढ़ जिले के मुनिस्यारी ब्लॉक में हुआ। बताया गया है कि एक कार यहां के प्रसिद्ध होकरा मंदिर के लिए जा रही थी। कार में ड्राइवर समेत कुल 12 लोग सवार थे। इसी दौरान कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी।

---विज्ञापन---

एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को हादसे की जानकारी दी। कुमाऊं के आईजी नीलेश भरणे ने बताया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति काफी नाजुक बताई गई है। आईजी ने बताया कि मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तैनात है।

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jun 22, 2023 02:18 PM

संबंधित खबरें