---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पतंजलि फूड्स ने FY25 में की रिकॉर्ड कमाई, 2079 करोड़ रहा EBITDA

Patanjali News: पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Limited) ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही (Q4FY25) और पूरे वित्त वर्ष (FY25) के लिए अपने ऑडिट किए गए वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने बताया कि उसे अब तक की सबसे ऊंची तिमाही और सालाना कमाई हुई है। इसके साथ ही कंपनी का EBITDA (कमाई का मुख्य पैमाना) भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 20, 2025 14:33

Patanjali News: पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही और पूरे वर्ष के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। इन नतीजों में कंपनी ने अपने इतिहास का सबसे ज्यादा रेवन्यू, ग्रॉस प्रॉफिट, और ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त किया है। Q4FY25 में कंपनी का ऑपरेशन्स से प्राप्त रेवन्यू 9,692.21 करोड़ रहा। पूरे वित्तीय वर्ष FY25 में यह आंकड़ा 34,156.97 करोड़ तक पहुंच गया है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी ने अपने सभी प्रमुख व्यवसाय क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि दर्ज की है।

रिकॉर्ड स्तर पर EBITDA 

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए FY25 के दौरान पतंजलि फूड्स का वार्षिक EBITDA 2,079.06 करोड़ रहा, जो अब तक का सबसे अधिक है। Q4FY25 में कंपनी ने 568.88 करोड़ का EBITDA अर्जित किया, जिसमें 5.87% का ऑपरेटिंग मार्जिन शामिल था और PAT मार्जिन 3.68% रहा। यह बढ़ोतरी कंपनी के संचालन में कुशल प्रबंधन और लागत नियंत्रण के कारण संभव हुई। इसके अलावा, FY25 में, खाद्य तेल खंड EBITDA ने 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, जिससे 1,151.10 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, और ऑपरेशन मार्जिन से EBITDA 6.09% था जबकि PAT मार्जिन 3.80% था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Patanjali News: वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानिए पतंजलि की किस दवा को खाने से कंट्रोल रहेगा बीपी?

कंपनी ने बताया कि पाम ऑयल प्लांटेशन एरिया 89,546 हेक्टेयर है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में खाद्य, एफएमसीजी और एचपीसी पोर्टफोलियो से कंबाइंड रेवेन्यू की हिस्सेदारी ऑपरेटिंग रेवेन्यू के 30.61% तक पहुंच गई है।

---विज्ञापन---

पतंजलि फूड्स की मुख्य बातें

  • कंपनी ने तिमाही के दौरान अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखा, जिसमें परिचालन से अब तक का सर्वाधिक राजस्व 9,692.21 करोड़ रुपये तथा EBITDA 568.88 करोड़ रुपये रहा, साथ ही EBITDA (परिचालन मार्जिन से) 5.87% रहा।
  • होम और पर्सनल केयर सेगमेंट अब नवंबर 2024 में अधिग्रहण के बाद पूरी तरह से एकीकृत हो गया है, और इसने 15.74% का ईबीआईटीडीए मार्जिन हासिल किया है। एचपीसी व्यवसाय का 5 महीने का प्रदर्शन अपेक्षाओं और एक समकालीन, शुद्ध एफएमसीजी कंपनी में बदलने की रणनीतिक दृष्टि के अनुरूप है।
  • एफएमसीजी (होम और पर्सनल केयर सहित) का समग्र राजस्व हिस्सा परिचालन से प्राप्त राजस्व (अंतर खंड राजस्व को छोड़कर) का 30.61% रहा।
  • कंपनी ने अपने परिचालन से Q4FY25 राजस्व का लगभग 3.36% विज्ञापन और बिक्री संवर्धन पर खर्च किया, जिससे विज्ञापन और बिक्री संवर्धन खर्च पर इसकी आक्रामक गति जारी रही।
  • न्यूट्रास्युटिकल ने उपभोक्ताओं की बढ़ती स्वीकार्यता को जारी रखा है, जिसका समर्थन मजबूत विज्ञापन और उत्पाद पुनःस्थापन पहलों द्वारा किया गया है। इसने 19.42 करोड़ रुपये की तिमाही बिक्री हासिल की है।
  • सकल लाभ में वृद्धि हुई और यह वर्ष दर वर्ष आधार पर 1,206.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,656.39 करोड़ रुपये हो गया, जिसका मुख्य कारण अनुकूल मूल्य निर्धारण वातावरण था। Q4FY25 में सकल लाभ मार्जिन 17.00% था, जो 254 बीपीएस का सुधार था।
  • वर्ष-दर-वर्ष आधार पर पीएटी में 73.78% की वृद्धि हुई, तथा मार्जिन 121 आधार अंकों से बढ़कर 3.68% हो गया।
  • कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 73.44 करोड़ रुपये का निर्यात राजस्व हासिल किया, जिससे 29 देशों तक उसकी उपस्थिति का विस्तार हुआ।
  • तिमाही के दौरान पवन टरबाइन विद्युत उत्पादन खंड से राजस्व 5.53 करोड़ रुपये रहा।

विभिन्न विभागों से प्राप्त जानकारी

  • खाद्य एवं अन्य FMCG खंड ने Q4FY25 में 2,257.22 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जबकि Q3FY25 में यह 2,037.69 करोड़ रुपये था। खाद्य एवं अन्य FMCG खंड ने Q4FY25 में परिचालन से राजस्व (अंतरखंड राजस्व को छोड़कर) का 23.14% प्रतिनिधित्व किया, जबकि वार्षिक योगदान 24.77% था, जो मोटे तौर पर कंपनी की रणनीति के अनुरूप है।
  • होम एंड पर्सनल केयर बिजनेस (एचपीसी) सेगमेंट ने बाजार में अच्छी गति देखी और वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 728.48 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। 1 नवंबर 2024 से इस सेगमेंट का राजस्व 1,148.85 करोड़ रहा है। होम केयर सेगमेंट ने रणनीतिक वितरण विस्तार और ग्रामीण क्षेत्रों में गहरी पैठ के कारण वृद्धि दर्ज की।
  • खाद्य तेल खंड ने पिछले वर्ष की तुलना में 20.90% की वृद्धि के साथ 6,764.07 करोड़ रुपये की तिमाही बिक्री हासिल की, जिसे मूल्य समायोजन द्वारा समर्थित किया गया। इसमें से, ब्रांडेड खाद्य तेलों ने उत्पादों की कुल बिक्री में 75% से अधिक का योगदान दिया। ब्रांडेड खाद्य तेलों में मुख्य रूप से निरंतर मांग, मूल्य निर्धारण प्रभाव और मजबूत विपणन धक्का के कारण साल दर साल आधार पर मजबूत वृद्धि देखी गई।

कंपनी ने किया इन चीजों पर निवेश

इसके अलावा, कंपनी ने ब्रांड-निर्माण, व्यापार, उपभोक्ता प्रचार और वितरण विस्तार में निवेश करना जारी रखा। पतंजलि फूड्स ने अपने Q4FY25 ऑपरेटिंग रेवेन्यू का 3.36% ऐसी गतिविधियों पर खर्च किया। विज्ञापन पर खर्च वित्त वर्ष 24 में 71.45 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 233.36 करोड़ रुपये हो गया। किए गए कुछ प्रयासों में महाकुंभ के दौरान विज्ञापन और मार्केटिंग अभियान, डांस बांग्ला डांस के लिए न्यूट्रेला का जी बांग्ला चैनल के साथ मिलकर कार्य करना शामिल है।

ये भी पढ़ें- Patanjali News: यूरिक एसिड नहीं बनेगा प्रॉब्लम, दूध के साथ लें पतंजलि की यह दवा

First published on: May 20, 2025 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें