---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ओमान एंबेसी ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र तो हरकत में आई खाकी, नोएडा में NRI के प्लॉट पर कब्जा

नोएडा में एक एनआरआई के प्लॉट पर कब्जा कर उसे फर्जीवाड़ा कर बेच दिया गया। इस मामले में ओमान एंबेसी ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पत्र लिखा है। इस पत्र के बाद सीपी ने पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 17, 2025 23:25
Noida News, Noida Police Commissioner, Noida, Noida Police, Oman Embassy, नोएडा समाचार, नोएडा पुलिस आयुक्त, नोएडा, नोएडा पुलिस, ओमान दूतावास
ओमान एंबेसी ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

गौतमबुद्ध नगर में भूमाफियाओं का आतंक बरकरार है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इन कब्जाधारियों की मौज है। ताजा मामला नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र का है। यहां भूमाफिया ने एक NRI के प्लॉट पर कब्जा कर लिया। इसके बाद इस प्लॉट को किसी दूसरे को बेच दिया। जब पीड़ित को इसकी खबर मिली तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने मसकट के ओमान एंबेसी से आरोपियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को एक पत्र मेल किया। सीपी के आदेश के बाद थाना सेक्टर-113 में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र किया मेल

पीड़िता मोहम्मद शहजाद ने ओमान एंबेसी से पुलिस कमिश्नर को एक मेल किया है। इस में उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए। अब इस मामले में नोएडा के थाना सेक्टर-113 में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि मोहम्मद शहजाद कई साल पहले ओमान के मसकट में जाकर बस गए हैं। वह वहां एक बड़े कारोबारी हैं और अब एनआरआई बन चुके हैं। सितंबर 2013 में उन्होंने दिल्ली के रहने वाले इरशाद से नोएडा के सोरखा गांव में 500 गज का प्लॉट खरीदा था। वह प्लॉट की बाउंड्री कराबर ओमान चले गए। इस बीच वह बीच-बीच में आकर अपना प्लॉट देखते रहे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘मुझे कोई नुकसान हुआ तो आर्मी चीफ मुनीर होंगे जिम्मेदार’, इमरान खान ने जेल से किया बड़ा दावा

जून में मिली धोखाधड़ी की जानकारी

शिकायत पत्र में कहा गया कि जून में जब पीड़ित नोएडा आए तो उन्हें जानकारी मिली की प्लॉट किसी दूसरे को बेच दिया गया। जब उन्होंने प्लॉट खरीदने वाले से बात की तो उसने बताया कि उसे किसी दूसरे शख्स ने बेचा है। पीड़ित का आरोप है कि बिना उनके परमिशन के प्लॉट को कैसे बेच दिया गया। इसके बाद वह स्थानीय थाने की पुलिस के पास गए, लेकिन सुनवाई नहीं। इस बीच उन्हें कारोबार के चलते जल्दी ओमान जाना पड़ा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:Noida News: नोएडा में एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली

लेखपाल को बुलाया, NRI के बयान होंगे दर्ज

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-113 में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल के लिए लेखपाल को बुलाया गया है। जल्द ही प्लॉट के कागजों के अनुसार उसकी पैमाइस कराई जाएगी और एनआरआई के भी ऑनलाइन बयान दर्ज किए जाएंगे।

First published on: Jul 17, 2025 08:28 PM

संबंधित खबरें