चारधाम यात्रा घूमने जाने के लिए जो लोग भी प्लानिंग बना रहे हैं, उनके लिए यह अच्छी खबर है। तीर्थयात्री आज से ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर, विकासनगर में सुबह करीब 7 बजे से रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलेंगे। अब तक ऑनलाइन के माध्यम से 21.55 लाख तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जबकि 2 मई को केदारनाथ व 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत
बता दें कि जो लोग भी चारधाम यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जबकि 2 मई को केदारनाथ व 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। इस बाद 60 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के माध्यम से किए गए। सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 40 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन करने की व्यवस्था की है।
15 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए
चारधाम यात्रा मार्गों के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में 30, हरिद्वार में 20, हरबर्टपुर व विकासनगर में 15 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए। जहां पर तीर्थयात्री यात्रा अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
28 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
बता दें कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। श्रद्धालुओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। 28 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे।