---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

शाही पनीर को लेकर ‘लव’ ने मचाया उत्पात, होटल मालिक के साथ कर दिया कांड

Uttar Pradesh Noida News: नोएडा में मनपसंद शाही पनीर न मिलने पर कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने होटल मालिक और स्टाफ के साथ मारपीट की। विरोध करने पर होटल में भी तोड़फोड़ की। घटना के बाद आरोपी होटल मालिक को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 10, 2025 21:58
Shahi Paneer
Shahi Paneer

Uttar Pradesh Noida News: नोएडा में शाही पनीर को लेकर ‘लव’ नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल मालिक और स्टाफ को जमकर पीटा। इतना ही नहीं आरोपियों ने होटल में तोड़फोड़ भी की। मारपीट की यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। होटल मालिक की शिकायत पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

शाही पनीर देने से किया था मना

---विज्ञापन---

सेक्टर-51 होशियारपुर गांव निवासी प्रदीप का गली नंबर पांच में बालाजी शुद्ध भोजनालय नाम से एक होटल है। जानकारी के मुताबिक, 8 अप्रैल की रात को गांव का ही लव नामक युवक अपने एक दोस्त के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर होटल पहुंचा। दोनों ने शाही पनीर की मांग की, लेकिन होटल मालिक ने उन्हें बताया कि रात करीब 11 बजे होटल बंद होने की वजह से शाही पनीर उपलब्ध नहीं है। इस बात से नाराज होकर दोनों युवकों ने पहले होटल मालिक से बहस की और फिर हाथापाई शुरू कर दी।

घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद

---विज्ञापन---

प्रदीप और होटल स्टाफ के साथ मारपीट करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना का पूरा वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब पुलिस के पास सबूत के तौर पर मौजूद है। पीड़ित प्रदीप ने बताया कि आरोपियों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि होटल में भी तोड़फोड़ की है। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत सेक्टर 49 थाने में दर्ज कराई है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी लव गांव का ही रहने वाला है, जबकि उसके साथी की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मारपीट, धमकी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: Apr 10, 2025 09:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें