---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा से बड़ी खबर, नामी अस्पताल के मालिक से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी

Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। प्रकाश अस्पताल के प्रबंधक निदेशक व आर्डाेपैडिक सर्जन डाॅक्टर वीएस चौहान से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। यह रंगदारी किसी नामी बदमाश ने नहीं बल्कि 27 साल पहले उनके क्लिनिक पर काम करने वाली वार्ड आया ने मांगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 8, 2025 21:20
प्रतीत्कात्मक फोटो- सोर्स- फ्री पिक।

Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। प्रकाश अस्पताल के प्रबंधक निदेशक व आर्डाेपैडिक सर्जन डाॅक्टर वीएस चौहान से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। यह रंगदारी किसी नामी बदमाश ने नहीं बल्कि 27 साल पहले उनके क्लिनिक पर काम करने वाली वार्ड आया ने मांगी। सेक्टर 24 थाना पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को धर दबोचा है। दोनों से पूछताछ की गई है। जांच में पता चला है कि आरोपी महिला पूर्व में भी अस्पताल मालिक से मोटी रकम वसूलने की कोशिश कर चुकी है। पुलिस ने मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है।

1998 में क्लिनिक पर किया था काम

पीड़ित ने पुलिस ने बताया कि दिसंबर 1998 में नोएडा स्थित उनकी क्लिनिक पर माया नाम की महिला ने बतौर वार्ड आया काम किया था। वह 3 महीने तक ड्यूटी पर आई, उसके बाद अचानक से आना छोड़ दिया। बिना बताए नौकरी छोड़ कर महिला चली गई। वर्ष 2014 में पीड़ित को कोर्ट से एक नोटिस मिला, जिसमें कहा गया कि माया ने अपने व बच्चे के भरन पोषण के लिए केस दर्ज किया है। कोर्ट में दर्ज हुआ केस साक्ष्यों के अभाव में वर्ष 2018 में खारिज हो गया। उस दौरान माया ने कोर्ट में लिखित माफी मांगी थी।

---विज्ञापन---

मैसेज कर बदनाम करने की दी धमकी

अब आरोपी महिला माया व उसके साथी अमन ने डाॅक्टर को मोबाइल पर मैसेज भेजकर बदनाम करने की धमकी दी। महिला की तरफ से 2 करोड की मांग की गई। परेशान होकर डाॅक्टर ने सेक्टर 24 थाना में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी माया व अमन को धर दबोचा है। दोनों से पूछताछ में पता चला है कि रकम ऐंठने के मकसद से दोनों ने ऐसा किया।

फेसबुक पर बनाई फर्जी आईडी

आरोपियों ने डाॅक्टर को जाल में फंसाने व धमकाने के लिए फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई थी। उसी से डाॅक्टर को अलग-अलग मैसेज करते थे। कभी रकम की मांग करते तो कभी धमकाने लगते थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फटी पानी सप्लाई की मेन पाइप लाइन, जानें कितने परिवारों पर छाया संकट

 

First published on: Jul 08, 2025 08:53 PM