Noida News: नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑटो में सवार होकर इंजीनियर से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। दोनों बदमाशों ने सवारी के रूप में ऑटो में बैठे इंजीनियर से लैपटॉप, कैश, मोबाइल समेत कई अन्य सामान लूट लिया था। 14 जुलाई को घटना को अंजाम दिया गया था। अब रविवार आधी रात बाद तड़के पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाशों की पहचान विकास और पंकज प्रजापति के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बदायूं के रहने वाले हैं। बदमाशों के तीसरे साथी कार्तिक को भी मौके से धर दबोचा गया है।
लूट का समान हुआ बरामद
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूटा गया लैपटॉप, मोबाइल, 1350 रुपए, दो तमंचा, कारतूस व घटना में इस्तेमाल किए जाने वाला ऑटो बरामद किया गया है। बदमाशों के तीसरे साथी कार्तिक को मौके से कांबिंग के दौरान पकड़ा गया है। दोनों बदमाशों ने वर्तमान में सूरजपुर के देवला गांव में ठिकाना बना रखा था। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वही जाकर छिप जाते थे।
लूट के अलावा दो और घटनाओं को दिया था अंजाम
पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि पकड़े गए बदमाशों ने इंजीनियर से लूट के अलावा कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी करने की दो और घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके संबंध में थाना सेक्टर 126 पर मुकदमा दर्ज है। बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह रेकी करने के बाद मौका पाते ही कार का शीशा तोड़ देते थे। उसके अंदर से लैपटॉप चोरी करके फरार हो जाते थे। इसमें उनका चौथा साथी आरिफ भी शामिल है। वर्तमान में आरिफ फरार चल रहा है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही है।