Noida News: नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसायटी में हुई पार्टी के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में आठवीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान 29 वर्षीय शुभम कुमार के रूप में हुई है. वह एक मेडिकल कंपनी में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के रूप में कार्यरत थे.
ऑनलाइन ऐप से हुई दोस्ती
जांच में पता चला है कि शुभम की दोस्ती एक गे ऑनलाइन ऐप के जरिए कुछ युवकों से हुई थी. इन्हीं युवकों में से सात से आठ लोग शनिवार रात पार्टी के लिए सोसायटी के एक फ्लैट में इकट्ठा हुए थे. इसी दौरान यह घटना हुई. पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
सुबह बालकनी से गिरा, मौके पर मचा हड़कंप
रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे शुभम अचानक आठवीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया. सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया. सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-113 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
दो युवक हिरासत में, सभी एंगल से जांच जारी
एडिशनल डीसीपी (नोएडा) सुमित शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पार्टी में शामिल युवकों की दोस्ती ऑनलाइन ऐप के माध्यम से हुई थी. पुलिस ने फ्लैट से मिले दो युवकों तुषार और समर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एडीसीपी का कहना है कि घटना की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल चैट की जांच
पुलिस ने फ्लैट और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. इसके अलावा मृतक और अन्य युवकों के मोबाइल फोन, चैट हिस्ट्री और ऐप के माध्यम से हुई बातचीत की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में 2 साल में नहीं घटा प्रदूषण का एक भी हाटस्पाॅट, सांस लेना हुआ मुश्किल










