---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: 3 करोड़ की साइबर ठगी का कैसे निकला सट्टा कनेक्शन, जानें क्या है पूरा मामला

Noida News : नोएडा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तीन ऐसे साइबर अपराधियों को धर दबोचा है जिन्होंने 3 करोड़ की साइबर ठगी कर महिला को कंगाल कर दिया। तीनों ने ठगी की रकम से मौज मस्ती की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 4, 2025 20:43

Noida News : नोएडा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तीन ऐसे साइबर अपराधियों को धर दबोचा है जिन्होंने 3 करोड़ की साइबर ठगी कर महिला को कंगाल कर दिया। तीनों ने ठगी की रकम से मौज मस्ती की। युवक लंबे समय से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे है। पुलिस तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। तीनों ने मिलकर नोएडा में रहने वाली महिला को ठगी का शिकार बनाया था। उसके खाते से 3 करोड़ 29 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गई थी।

17 लाख कराए फ्रिज

3 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपियों ने तुरंत रकम को इधर उधर खर्च किया। पुलिस ने इस मामले में 17 लाख रूपये आरोपी के खाते में फ्रिज कराए है, जिसका इस्तेमाल आरोपी नहीं कर सकेंगे। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान दुपिंदर सिंह उर्फ गिन्नी, विनय समानिया और मंदीप सिंह के रूप में हुई है। तीनों आपस में दोस्त है। तीनों ने मिलकर महिला को शिकार बनाया था।

---विज्ञापन---

तीनों की यह थी भूमिका

पुलिस पूछताछ के दौरान गिन्नी ने बताया कि उसने अपना बैंक खाता आरोपी विनय को यूज करने के लिए दिया था। इस बैंक खाते में ही ठगी की रकम आती थी। 15 प्रतिशत कमिशन गिन्नी को मिलता था। 3 करोड़ की ठगी में से 93 लाख रूपये गिन्नी के खाते में ट्रांसफर हुए थे। विनय ने बताया कि वह बैंक खाते को 25 प्रतिशत के कमिशन को आगे ट्रांसफर कर देता था। यानी 40 प्रतिशत रकम गिन्नी के खाते में ही आती थी। मंदीप सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने बैंक खाते पर धोखाधड़ी की धनराशि मंगाने के लिए 50 हजार रुपये अपने एक साथी से लिए और उसको अपना बैंक खाता दे दिया था। मंदीप के खाते में ठगी के 71 लाख आए थे।

ऐसे हुई थी ठगी

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने महिला के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया था। उससे कहा था कि उसके आधार का यूज सट्टा खेलने व अवैध हथियार खरीदने में किया गया है। यह कहकर आरोपियों ने महिला को डराया। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। 30 जून को इस संबंध में केस दर्ज किया गया था। महिला को डिजिटल अरेस्ट करने के बाद आरोपियों ने 3 करोड़ की ठगीक र ली थी।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 04, 2025 08:43 PM

संबंधित खबरें