Noida: यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने 5 महिलाओं से शादी की जिसके बाद उनका एक ही नाम रखा। इसके बाद पहली डाॅक्टर पत्नी की एमबीबीएस डिग्री दिखा पांचों के नाम बैंकों से लोन ले लिया। इतना ही पकड़ा गया शख्स अपने आपको महाराष्ट्र भाजपा का नेता बता रहा है।
2015 में किया पहला विवाह
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी पूर्णव शंकर शिंदे को निवासी जुहू मुंबई को गैलेक्सी गोलचक्कर अजायबपुर से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी ने 2015 में स्वयं को बिजनेसमैन बताकर डाॅ. पूजा कुशवाहा से आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। इसके कुछ समय बाद जब उसे पता चला कि पूर्णव पहले से शादीशुदा है और एक पत्नी भी है। इसके बाद दोनों में अनबन हो गई। डाॅ. पूजा कुशवाहा ने आरोप लगाया कि पूर्णव ने पत्नी पूजा की डिग्री, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत सभी डाॅक्यूमेंट ले लिए। इसके बाद उसने इसके जरिए बैंको से लोन लेना शुरू कर दिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे पूजा नाम अच्छा लगता था। इसलिए उसने तीसरी शादी करने के बाद आधार कार्ड में पूजा पुत्री चंद्रपाल कराने के लिए एक विधायक के लेेटर पैड का उपयोग किया।
विधायक के लेटर पैड को बनाया आधार
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी ने पहली पत्नी पूजा के डाॅक्यूमेंट के आधार पर सभी पत्नियों के डाॅक्यमेंट तैयार करवाए। इसके बाद अलग-अलग बैंको से लोन ले लिया। पूर्णव ने पूजा से अनबन के बाद शादी वेबसाइट से एक अन्य युवती को झांसे में लेकर शादी कर ली। इस युवती का भी आधार कार्ड पूजा और पिता का नाम चंद्रपाल के नाम से बनवा दिया। पुलिस ने बताया कि इस तरह पूर्णव दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवी शादी करता रहा। हालांकि सभी पत्नियों के प्रमाण पत्र पहली पत्नी पूजा के नाम पर बनवाता रहा।
ये भी देखेंः