---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर बनेंगे दो नए अंडरपास, जानें किस-किस इलाके का ट्रैफिक होगा खत्म?

नोएडा वालों को अब लंबे जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। क्योंकि जल्द ही दो नए अंडरपास बनाए जाएंगे। इस निर्माण के दौरान कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रह सकता है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 19, 2025 12:41
two new underpass in noida
two new underpass in noida

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर नोएडा प्राधिकरण ने यातायात को आसान बनाने के लिए 2 नए अंडरपास के निर्माण के प्रोसेस को तेज कर दिया है। मई महीने में इन दोनों अंडरपास का निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। टेंडर जारी होने के बाद फाइनेंशियल बिड खोले जाने का प्रोसेस चल रहा है।

कहां-कहां बनेंगे अंडरपास?

पहला अंडरपास सेक्टर-128, 129, 132 और 108 के बीच, सुल्तानपुर गांव के सामने बनने जा रहा है। दूसरा अंडरपास सेक्टर-145, 146, 155 और 159 के बीच, झट्टा गांव के सामने बनेगा। ये अंडरपास एरिया के ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने में जरूरी भूमिका निभाएंगे। सुल्तानपुर अंडरपास की लंबाई 731 मीटर होगी और लागत इसकी लगभग 98 करोड़ रुपये है। यह महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से 6.10 किमी की दूरी पर मौजूद होगा। वहीं, झट्टा अंडरपास की लंबाई 800 मीटर होगी और लगभग 117 करोड़ रुपये इसकी लागत है, जो महामाया फ्लाईओवर से 16.90 किमी दूर बनेगा।

---विज्ञापन---

गांवों के लोगों को होगा फायदा

इन अंडरपास का निर्माण डायाफ्राम टेक्निक से किया जाएगा, जिससे बिना खुदाई के दीवारें तैयार की जा सकेंगी। इससे सड़क धंसने के साथ-साथ जलभराव की समस्या से बचाव होगा। इस फैसले से करीब 30 सेक्टरों और 20 गांवों के लोगों को फायदा होगा, जिससे व्हीकल्स ड्राइवर के लिए यात्रा सुगम होने के साथ ही जाम की समस्या में कमी आएगी।

अब तक बने कितने अंडरपास

पिछले 3 सालों में एक्सप्रेसवे पर 3 अंडरपास पहले ही बन चुके हैं, जिनमें सेक्टर-142 एडवेंट अंडरपास, सेक्टर-152 सफीपुर अंडरपास और सेक्टर-96 अंडरपास शामिल हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और अमेरिका बसाएंगे सिस्टर सिटी, युवाओं को मिलेगा रोजगार

First published on: Mar 19, 2025 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें