---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News : नोएडा में नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Noida News : नोएडा की फेज एक थाना पुलिस ने नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सरगना समेत 2 आरोपी मौके से पकड़े गए है। आरोपी थाना क्षेत्र में किराए पर मकान लेकर फर्जी मार्कशीट बनाने का काम कर रहे थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 2, 2025 15:26
नोएडा में नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Noida News : नोएडा की फेज एक थाना पुलिस ने नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सरगना समेत 2 आरोपी मौके से पकड़े गए है। आरोपी थाना क्षेत्र में किराए पर मकान लेकर फर्जी मार्कशीट बनाने का काम कर रहे थे। 66 नकली मार्कशीट मौके से पुलिस ने बरामद की है। इसके अलावा मौके से दो लग्जरी कार, स्कूटी, प्रिंटर मशीन, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान अभिमन्यु गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से कानपुर नगर के रहने वाले हैं।

बेरोजगार लोगों को बनाते थे निशाना

फेज एक कोतवाली प्रभारी अमित मान ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी बेरोजगार, परीक्षा में फेल व नौकरी की आयु पार कर चुके लोगों को निशाना बनाते थे। उनकी फर्जी तरीके से मार्कशीट और अन्य एजुकेशन के दस्तावेज तैयार करते थे। यह सभी पूर्ण तरीके से फर्जी होते थे। जो कि अलग-अलग विश्वविद्यालय और बोर्ड के नाम से बनाए जाते थे। फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोपी किराए का कैमरा लेकर नोएडा में रह रहे थे।

---विज्ञापन---

80 हज़ार से 2 लाख तक वसूलते थे

दोनों आरोपी 10वीं और 12वी की मार्कशीट बनाने के लिए 80 हज़ार लेते थे जबकि उससे ऊपर स्नातक की डिग्री बनाने के लिए 2 लाख रुपए ग्राहकों से लेते थे। फर्जी मार्कशीट बनाने की एवज में प्राप्त होने वाली रकम से आरोपी मौज मस्ती करते थे। मनचाहे अनुसार आरोपी मार्कशीट में लोगों के नंबर भी बढ़ा देते थे।

ठगी की रकम से खरीदी थी लग्जरी कार

दोनों आरोपियों ने ठगी की रकम से दो लग्जरी कार भी खरीदी थी। इसके अलावा आठ अलग-अलग बैंक में खाता खुलवाया था। आरोपी ग्राहकों से बात करने के लिए 9 अलग-अलग मोबाइल सिम कार्ड का उसे करते थे, जिससे कि पुलिस उन तक ना पहुंच पाए। आरोपियों के कब्जे से दो महंगे लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Noida News : जिला अस्पताल में गिरी फाॅल सीलिंग, बड़ा हादसा टला

First published on: Jul 02, 2025 12:27 PM