Noida News (जुनैद अख्तर): उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 24 में स्थित ईएसआईसी अस्पताल में एमबीबीएस की पढ़ाई इस साल से शुरू हो जाएगी। ऐसी स्थिति में, निदेशक मेडिसिन के बदले में डीन अस्पताल के प्रमुख होंगे। ईएसआईसी अब डीन के हाथों में संचालित किया जाएगा। बता दें, डॉ. हरनाम कौर को डीन के रूप में नियुक्त किया गया है। एमबीबीएस कोर्स इस सेशन से ईएसआईसी अस्पताल में शुरू होगा। इसके कारण, डीन को यहां नियुक्त किया गया था। इसके अलावा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट भी पोस्ट किया गया था। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तनवीर करीम को बनाया गया है। दोनों ने काम करना शुरू कर दिया है। एमबीबीएस पाठ्यक्रम लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध है।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग करेगी निरीक्षण
वहीं, अगले 6-7 दिनों में नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की टीम अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आएगी। मेडिकल कॉलेज शुरू करने से जुड़ी सभी सुविधाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद, मेडिकल कोर्स को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।
मेडिकल कॉलेज शुरू करने की तैयारियां जोरों पर
पांच चिकित्सा विभागों में अस्पताल में पहले से ही DNB कोर्स आयोजित किए जा रहे हैं। यहां एमबीबीएस की पढ़ाई पहली बार शुरू होगी। मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए सभी तैयारियां चल रही हैं। अब तक, 13 प्रोफेसरों, सहायक प्रोफेसरों आदि को नियुक्त किया गया है। स्टडी के लिए कक्षाओं, कार्यालयों, छात्रावासों आदि के लिए स्थानों की जमीन इमारत चिन्हित कर ली गई है।
ये भी पढ़ें- संभल मस्जिद का बदला नाम तो विवाद क्यों? ASI के नए साइनबोर्ड पर विरोध शुरू