Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : लखनऊ अथॉरिटी के उपाध्यक्ष एवं स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार ने सोमवार को नोएडा दलित प्रेरणा स्थल के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि साफ-सफाई के काम में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। इसमें स्मारक के व्यवस्थापक व तीन सुपरवाइजर शामिल हैं। सूत्रों से पता चला है कि मामले की शिकायत पहले नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से की गई थी।
मूर्तियों की मरम्मत, पेन्टिंग व पॉलिश के निर्देश
नोएडा के सेक्टर-95 में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, ग्रीन गार्डेन की समीक्षा करते हुए स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार ने मुख्य प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी। जिसमें LDA के मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, उद्यान अधिकारी शशि भारती और स्मारक समिति के व्यवस्थापक (सिविल) अंजनी कुमार को शामिल किया गया था।
काम में मिली लापरवाही
बताया जा रहा है कि कमेटी ने स्मारक के सम्पूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण करके व्यवस्था की समीक्षा की गयी था। इसमें साफ-सफाई व हार्टीकल्चर का काम संतोषजनक नहीं मिला था। साथ ही स्मारक में की जा रही मूर्तियों की मरम्मत, पेन्टिंग व पॉलिश के काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिये हैं। सूत्रों से पता चला है कि इस मामले में दलित समिति द्वारा नोएडा अथॉरिटी से शिकायत की गई थी। सुनवाई न होने पर मामले की शिकायत लखनऊ की गई।
एक महीने का दिया समय
LDA के उपाध्यक्ष एवं स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार ने बताया कि दलित प्रेरणा स्थल के सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। इसके साथ ही एक महीने के अंदर व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया है। अगर इसके बाद भी साफ-सफाई के कार्य में लापरवाही बरती गई तो एक्शन लिया जाएगा।