---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा अथॉरिटी इस तरीके से करेगी एयर पॉल्यूशन को खत्म, रोबोट मशीन से 10 लाख लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Uttar Pradesh Noida Authority : नोएडा अथॉरिटी सीईओ लोकेश एम ने गुरुवार को एयर पॉल्यूशन की रोकथाम के लिए 10 एंटी स्मॉग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह मशीनें शहर के सभी 10 वर्क सर्किल में कार्य करेंगी। इसके अलावा शहर के सीवर मेन होलों की सफाई के लिए रोबोट मशीन को सड़क पर उतारा गया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 3, 2025 20:15
Noida authority ceo
Noida authority ceo

Uttar Pradesh Noida Authority (जुनेद अख्तर) : नोएडा अथॉरिटी शहरवासियों को साफ हवा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। गुरुवार को अथॉरिटी सीईओ लोकेश एम ने 10 ट्रक एंटी स्मॉग गन मशीन और रोबोट सीवर क्लीन मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम  (NCAP) ने एंटी स्मॉग मशीन और एचसीएल फाउंडेशन द्वारा सीएसआर फंड से होमोसेप रोबोट सीवर क्लीन मशीन उपलब्ध कराई गई है।

हर सर्किल में एक मशीन करेगी काम

नोएडा अथॉरिटी सीईओ लोकेश एम ने बताया कि ट्रक एंटी स्मॉग गन मशीन की क्षमता सात हजार लीटर पानी की है। इन वाहनों के दोनों साइडों में और सामने स्प्रिंकलर लगाया गया है। पीछे एन्टी स्मॉग गन स्थापित की गई है। जिससे 30 मीटर दूरी तक स्प्रिंकलर के माध्यम से एयर पॉल्यूशन की रोकथाम की जाएगी। इस मशीनरी से पेड़ों की धुलाई, फुटपाथ की धुलाई, टॉयलेट की धुलाई और अन्य प्रयोग के लिए प्रेशर गन पाइप लगाया गया है। प्रत्येक मशीन को अथॉरिटी के प्रत्येक वर्क सर्किल द्वारा एक-एक मशीन को प्रयोग किया जायेगा। जिससे नोएडा क्षेत्र के वायु प्रदूषण को रोकथाम करने में सहयोग मिलेगा।

---विज्ञापन---

सीवर मेन होलों की तुरंत होगी सफाई

सीईओ लोकेश एम ने बताया कि होमोसेप रोबोट सीवर क्लीन मशीन द्वारा नोएडा क्षेत्र में सीवर मेन होलों की सफाई की जाएगी। जिससे सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा होगी और मेन होल बंद होने की शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण भी किया जा सकेगा। सीईओ ने बताया कि इस मशीन के रखरखाव को लेकर संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। अगर मशीन में कुछ खराबी आती है तो उसे भी जल्द से जल्द ठीक किया जा सकेगा।

10 लाख लोगों को मिलेगी राहत

बताया जा रहा है कि 1 ट्रक एंटी स्मॉग गन मशीन की लागत 36,27,000 रुपये है। 110 ट्रक एंटी स्मॉग गन मशीन की लागत 3.62,73,000 रुपये है। इसके अलावा 1 होमोसेप रोबोट सीवर क्लीन मशीन की 45 लाख रुपये है। वहीं बताया जा रहा है कि नोएडा अथॉरिटी के इस कार्य से नोएडा के करीब 10 लाख लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

 



HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 03, 2025 08:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें