Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में अर्जुन अवॉर्डी इंटरनेशनल महिला पहलवान के पति के साथ चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। महिला रेसलर दिव्या काकरान अपने पति के साथ गोलगप्पे खाने आई थीं। सेक्टर-27 के बाजार में वारदात हुई। दिव्या काकरान ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में लापरवाही बरत रही है। दिव्या काकरान और उनके पति सचिन प्रताप गोलगप्पे खा रहे थे। अचानक बाइक सवार बदमाश चेन छीनकर फरार हो गए। सेक्टर-27 बाजार से कुछ ही दूरी पर डीएम आवास है। बदमाशों ने अपना चेहरा ढक रखा था। वारदात से पहले नकाबपोशों ने राउंड लगाकर रेकी की। इसके बाद मौका देख चेन छीनकर भाग गए। महिला रेसलर के अनुसार चेन की कीमत 3 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें:बिहार में ऑडियो रिकॉर्डिंग ने सस्पेंड कराए 4 अफसर, शराब के नाम पर रिश्वत
दिव्या काकरान का एक वीडियो भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सामने आया है। उन्होंने मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है। काकरान के अनुसार पुलिस जांच में लापरवाही बरत रही है। ये मामला 26 नवंबर का है। वे अपने पति के साथ दिल्ली में आयोजित भारत गौरव अवॉर्ड कार्यक्रम से लौट रही थीं। इसी दौरान दोनों सेक्टर-27 में गोलगप्पे खाने के लिए एक दुकान पर रुके थे। तभी दो बदमाश पति की 3 तोले की चेन छीनकर भाग गए। उन्होंने अपने पति के साथ सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दी थी।
सख्त से सख्त करवाई की जाए प्लीज 🙏🏻🙏🏻
Part 2 @myogiadityanath @CMOfficeUP @Uppolice @dgpup @noidapolice @CeoNoida @republic @aajtak @ZeeNews @ABPNews @noida @tricitytoday pic.twitter.com/8kV69pneSf---विज्ञापन---— Divya Kakran Nayab Tehsildar (@DivyaWrestler) December 4, 2024
नोएडा में तैनात हैं दिव्या
दिव्या ने बताया कि वारदात को 8 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी है। नोएडा में हाईप्रोफाइल लोग रहते हैं। वे लोग ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या होगा? दिव्या नायब तहसीलदार के पद पर फिलहाल नोएडा अथॉरिटी में पोस्टेड हैं। उनके पति सचिन प्रताप नेशनल लेवल के बॉडी बिल्डर हैं। बताया जा रहा है कि ये चेन दिवाली के दिन खरीदी थी। एक बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था, दूसरे ने रूमाल से मुंह ढक रखा था। दंपती ने आरोपियों का पीछा भी किया था, लेकिन वे भाग गए। UP पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार में सिपाही पद के अभ्यर्थियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, NCL और EWS के कैंडिडेट्स की मांगें मानी