Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए अब यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) परिवहन सेवाओं के विस्तार में जुट गई है। यापल उत्तर प्रदेश और राजस्थान परिवहन निगम के साथ अनुबंध करने की तैयारी में है। इस प्रक्रिया पर तेजी से काम चल रहा है।
मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
यह अनुबंध पूरा होते ही नोएडा एयरपोर्ट को यूपी और राजस्थान के कई प्रमुख शहरों से सीधी बस सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतर और किफायती कनेक्टिविटी मिलेगी। अभी शहरों की पहचान करने का काम चल रहा है जहां से यात्रियों का एयरपोर्ट की तरफ आना होगा।
तीन राज्यों से पहले ही हो चुका है करार
नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को लेकर यापल पहले ही उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली परिवहन निगमों से अनुबंध कर चुका है। इन राज्यों से एयरपोर्ट तक सीधी बस सेवाएं संचालित की जाएंगी।
तीन राज्यों के मुख्य शहर जुड़ेंगे
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे पर्यटन और धार्मिक स्थलों से बस चलाई जाएंगी। हरियाणा से चंडीगढ़, गुरूग्राम, फरीदाबाद समेत अन्य प्रमुख शहरों को जोड़ा जाएगा। दिल्ली से एयरपोर्ट तक राजधानी के प्रमुख इलाकों से सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी।
टैक्सी कंपनियों से भी करार
बस सेवाओं के साथ-साथ यापल ने प्राइवेट टैक्सी कंपनियों के साथ भी करार किया है ताकि एयरपोर्ट पहुंचने और वहां से यात्रा करने वालों को किसी तरीके की कोई दिक्कत न हो। हाल ही में रैपिडो के साथ करार किया गया था। यह व्यवस्था विशेषकर उन यात्रियों के लिए लाभदायक होगी जो व्यक्तिगत या सीमित समय में यात्रा करते है।
ट्रांसपोर्ट हब बनेगा एयरपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि हमारा लक्ष्य एयरपोर्ट को केवल उड़ानों का केंद्र नहीं है बल्कि इसको ट्रांसपोर्ट हब बनाना है। देश के कोने-कोने से यात्री यहां आसानी से आ-जा सके। इसके लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा रही है।