---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए लाई गई नई टेक्नोलॉजी, जानें क्या होगा फायदा

नोएडा के सेक्टर 18 में ट्रैफिक को कंट्रोल करने और आम लोगों की सुविधा के लिए नई टेक्नोलॉजी लाई गई है। इसके साथ ही लोगों को इंस्टाग्राम की पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी भी दी गई है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 17, 2025 12:37
Noida Traffic Rule
Noida Traffic Rule

नोएडा के सेक्टर 18 में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए नई टेक्नोलॉजी लाई गई है। इस नई टेक्नोलॉजी आम जनता और यातायात दोनों के फायदे के लिए लगाई गई है, ताकि अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसके साथ ही लोगों को इंस्टाग्राम की पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी भी दी गई है। इससे पहले भी नोएडा में आम जनता की सुविधा के लिए ट्रैफिक को लेकर कई सारे बदलाव देखने को मिल चुके हैं। पार्किंग से लेकर मोबाइल ऐप की सुविधाएं शामिल थीं। इस बार कुछ अलग किया गया है।

लोगों का आना-जाना होगा आसान

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस टेक्नोलॉजी को रेड लाइट द्वारा कंट्रोल किया जाएगा। जैसे ही रेड लाइट होगी, लोगों के चलने वाले रास्ते पर कोई ट्रैफिक न आए, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। इस दौरान साइज में लगे इलेक्ट्रॉनिक पाइप जमीन से बाहर आ जाएंगे ताकि यहां से कोई बाइक या कार अपना रास्ता बनाते हुए न गुजरे। कई बार ऐसा होता है कि गाड़ियां आसान रास्ता ढूंढते हुए फुटपाथ पर आने लगती हैं, जिस वजह से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। अब इस सुविधा के आने से लोगों का आना-जाना आसान हो जाएगा।

---विज्ञापन---

ट्रैफिक पुलिस ने उठाए ये कदम

इससे पहले भी नोएडा जैसे शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कुछ नए नियम और तकनीकें लागू की थीं, ताकि ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इसमें कुछ नियम शामिल हैं जैसे कि लेन बदलने के लिए 100 मीटर पहले ही लेन बदलनी होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया जाएगा। लेन चेंजिंग जोन में कैमरे लगाने का फैसला लिया गया ताकि उल्लंघनों की निगरानी की जा सके और उल्लंघन करने पर चालान जारी किया जा सके। बताया गया कि यातायात के नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।

First published on: May 17, 2025 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें