Friday, June 2, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में मुस्लिम परिवार ने देवी मंदिर में चढ़ाया घंटा, 17 साल पहले बेटे की सलामती के लिए मां ने मांगी मन्नत

Firozabad News: रसीक मोहम्मद का 17 साल पहले 2006 में अपहरण हो गया था। उस समय मां और परिवार वालों ने मंदिर में मनौती मांगी थी।

Firozabad News (Uttar Pradesh): बात किसी अपने के जीवन और मौत से जुड़ी हो तो आस्था और मजहब की दीवार टूट जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से सामने आया है। यहां एक मुस्लिम परिवार देवी मंदिर में घंटा चढ़ाया है। 17 साल पहले बेटे की सलामती के लिए दुआ मांगी थी।

दुआ पूरी हुई तो परिवार बीते 17 साल से पूजा पाठ के लिए प्रयास कर रहा था। लेकिन कोई न कोई अड़चन आ जा रही थी। रामनवमी के दिन पूरे परिवार ने मिलकर मंदिर में घंटा चढ़ाया।

मां ने मांगी थी मनौती

दरअसल, सिरसागंज तहसील के फतेहपुर करखा गांव में रहने वाले रसीक मोहम्मद का 17 साल पहले 2006 में अपहरण हो गया था। उस समय मां और परिवार वालों ने मंदिर में मनौती मांगी थी कि यदि उनका बेटा सकुशल वापस आ गया तो वे गांव के पथवारी मंदिर में घंटा चढ़ाएंगे।

रसीक की मां हफीजन बेगम का कहना है कि उनके बेटे का जीवन मातारानी के चलते है। इसलिए उन्होंने पूरे परिवार के साथ मिलकर हवन पूजन किया और मंदिर में घंटा चढ़ाया है।

यह भी पढ़ें: बिहार में हिंसा के बाद अब सियासत: गृह मंत्री शाह का सासाराम दौरा रद्द, CM नीतीश बोले- जानबूझकर हुआ बवाल

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -