---विज्ञापन---

पिता को पपीता लाने भेजा, फिर प्रेमी के साथ फरार हुई 4 बच्चों की मां; दो साल से विदेश में है पति

Mother Of Four Children Absconding With Her Lover: महिला अपने पिता के साथ इलाज कराने मेडिकल कॉलेज गई थी। इसी बीच महिला ने अपने पिता को काम के बहाने अस्पताल से बाहर भेज दिया, और मौका पाकर प्रेमी के संग फरार हो गई।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 23, 2023 11:59
Share :

Mother Of Four Children Absconding With Her Lover: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में प्रेमी के प्यार में महिला चार बच्चों को अकेला छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई। महिला को कुछ दिनों से पेट में दर्द की शिकायत थी, जिस वजह से वह अपने पिता के साथ इलाज कराने मेडिकल कॉलेज गई थी। इसी बीच महिला ने अपने पिता को काम के बहाने अस्पताल से बाहर भेज दिया, और मौका पाकर प्रेमी के संग फरार हो गई। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, महिला ने अपने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला के पिता का कहना है कि उसके प्रेमी की नजर जमीन पर है।

महिला मेडिकल कॉलेज में सफाईकर्मी 

थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली चार बच्चों की मां देवरिया मेडिकल कॉलेज में रहकर सफाई की कार्य करती थी। इसी बीच अस्पताल में घूमने वाले एक व्यक्ति से महिला की बातचीत होना शुरु हो गई। धीरे- धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों रोज मिलने भी लगे।

पति को बहाने से भेजकर प्रेमी के संग फरार हो गई

दो रोज पूर्व महिला की तबीयत अचानक खराब हुई तो पिता ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा था। महिला ने अपने पिता से पपीता लाने के लिए कहा कि जब पपीता लाने पिता मेडिकल कॉलेज के बाहर गया तो इसी बीच प्रेमी मौका देखकर महिला को भाग ले गया।

पति का पति विदेश में रहता 

जब पिता पपीता लेकर अस्पताल लौटकर आयें, तो बेड पर अपनी बेटी को ना पाकर परेशान हो गए। काफी देर खोजबीन करने के बाद कोतवाली पुलिस से लेकर तरकुलवा पुलिस तक तहरीर देकर न्याय के गुहार लगाई है। चारो बच्चे अपने माँ के लिए बिलख रहे हैं। महिला का पति 2 साल से विदेश में है। उधर फरार महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर उल्टे आरोप लगाया है कि वह पति के व्यवहार से परेशान हो गई थी।

उसके पिता का कहना है कि उसने अपने हिस्से की जमीन बेटी को लिख दिया था। इस जमीन पर उसके प्रेमी की नजर थी। उसके खिलाफ मैं नामजद तहरीर दिया हूं। इस संबंध में इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी।

First published on: Oct 23, 2023 11:58 AM
संबंधित खबरें