---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मुरादाबाद में बाइकर्स गैंग का एनकाउंटर, महिला से छीने थे सोने का कुंडल

मुरादाबाद पुलिस ने सत्संग से लौट रही महिला से कुंडल लूटने वाले बाइकर्स गैंग के बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध तमंचा और लूटा गया सोने का कुंडल बरामद किया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 18, 2025 23:55

सरफराज सैफी : मोरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते रविवार को बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने सत्संग सुनकर लौट रही एक महिला के कानों से झपट्टा मारकर कुंडल छीन लिए और फरार हो गए। इस घटना के बाद मुरादाबाद पुलिस लगातार बाइकर्स गैंग के सदस्यों की तलाश में जुटी हुई थी।

देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश क्षेत्र में छिनैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को अपनी ओर आता देख अविरल नामक बदमाश ने पुलिस टीम से बचने के लिए अवैध तमंचा निकाल लिया और भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें गोली अविरल के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया। दूसरा बदमाश भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने दौड़कर उसे दबोच लिया।

---विज्ञापन---

कारतूस और सोने का कुंडल बरामद

देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित रेलवे फुटबॉल ग्राउंड, हरथला कॉलोनी के पास दो संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी। बताया गया कि ये लोग क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए बदमाशों ने दो दिन पहले मझोला थाना क्षेत्र में सत्संग से लौट रही महिला से कुंडल छीने थे।

---विज्ञापन---

अविरल ने झपट्टा मारकर कुंडल लूटने की घटना को अंजाम दिया था, जबकि दूसरा बदमाश, नीशू पुत्र धर्मेंद्र, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करने की घटना में शामिल था। गोली लगने से घायल बदमाश अविरल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : सोचा था छुट्टी मिल जाएगी लेकिन… महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

पुलिस ने बदमाशों के पास से एक डिस्कवर बाइक, एक अवैध तमंचा, 315 बोर के कारतूस और महिला से लूटा गया सोने का कुंडल बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 18, 2025 10:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें