सरफराज सैफी : मोरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते रविवार को बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने सत्संग सुनकर लौट रही एक महिला के कानों से झपट्टा मारकर कुंडल छीन लिए और फरार हो गए। इस घटना के बाद मुरादाबाद पुलिस लगातार बाइकर्स गैंग के सदस्यों की तलाश में जुटी हुई थी।
देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश क्षेत्र में छिनैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को अपनी ओर आता देख अविरल नामक बदमाश ने पुलिस टीम से बचने के लिए अवैध तमंचा निकाल लिया और भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें गोली अविरल के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया। दूसरा बदमाश भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने दौड़कर उसे दबोच लिया।
कारतूस और सोने का कुंडल बरामद
देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित रेलवे फुटबॉल ग्राउंड, हरथला कॉलोनी के पास दो संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी। बताया गया कि ये लोग क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए बदमाशों ने दो दिन पहले मझोला थाना क्षेत्र में सत्संग से लौट रही महिला से कुंडल छीने थे।
अविरल ने झपट्टा मारकर कुंडल लूटने की घटना को अंजाम दिया था, जबकि दूसरा बदमाश, नीशू पुत्र धर्मेंद्र, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करने की घटना में शामिल था। गोली लगने से घायल बदमाश अविरल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : सोचा था छुट्टी मिल जाएगी लेकिन… महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक डिस्कवर बाइक, एक अवैध तमंचा, 315 बोर के कारतूस और महिला से लूटा गया सोने का कुंडल बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।