---विज्ञापन---

बलिया में पारा 43°C पहुंचा, 72 घंटों में 54 लोगों की मौत; कारण जानने लखनऊ से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। यहां पिछले 72 घंटों में 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से ज्यादा लोग वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं। एक साथ इतनी मौतों पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 22, 2024 19:05
Share :
Ballia News, Ballia heatstroke, UP Health department, UP News

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। यहां पिछले 72 घंटों में 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से ज्यादा लोग वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं। एक साथ इतनी मौतों पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि मरने वालों में ज्यादातर संख्या 60 साल उम्र वालों की है।

ये है मौतों का आंकड़ा

बलिया जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एसके यादव ने बताया कि 15 जून को 154 लोग भर्ती हुए थे। इस दिन अलग-अलग कारणों से 23 लोगों की मृत्यु हुई थी। 16 तारीख को 137 मरीज भर्ती हुए थे, जिनमें 20 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि 17 जून को 11 लोगों की मृत्यु हुई है। अधीक्षक ने बताया कि सभी लोगों की मृत्यु के कारण अलग-अलग हैं। आशंका है कि इसमें लू लगने से बीमार मरीज भी हैं।

---विज्ञापन---

लखनऊ से बलिया पहुंची टीम

आजमगढ़ सर्किल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. बीपी तिवारी ने बताया कि 60 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों की मौत बढ़ रही है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मौत किस वजह से हुई है। मामले की जांच के लिए लखनऊ से एक टीम आएगी। दूसरा पहलू यह है कि अत्यधिक गर्मी या अत्यधिक ठंड के कारण सांस और अन्य बीमारियों के मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ जाता है।

अस्पतालों में किए गए अतिरिक्त इंतजाम

इसके अलावा शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जयंत कुमार ने कहा था कि जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) दिवाकर सिंह के मुताबिक कि मरीजों और कर्मचारियों को लू से बचाव और राहत देने के लिए अस्पताल में पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर की व्यवस्था की गई है।

42 से ऊपर चल रहा है तापमान

भारतीय मौसम विज्ञान डेटा (IMD) की ओर से बताया गया है कि बलिया में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक है। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले सप्ताह से पारा 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

(https://taylorsmithconsulting.com)

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 18, 2023 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें