उत्तर प्रदेश के मेरठ में सेना के जवान की पिटाई के बाद बवाल मचा हुआ है। अब बीजेपी नेता संगीत सोम सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सरुरपुर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचे हैं। संगीत सोम ने टोल पर पंचायत शुरू कर दी है। बीजेपी नेता के साथ सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ है। माहौल को देखते हुए कई थानों की फोर्स को टोल पर तैनात किया गया है।
टोल पर हो रही पंचायत में एसपी देहात भी पहुंचे। एसपी ने बीजेपी नेता संगीत सोम को पूरे मामले से अवगत कराया। इस पर संगीत सोम ने उल्टा एसपी की क्लास लगा डाली। उन्होंने कहा कि नप जाओगे मिश्रा जी। कहां चक्कर में पड़ रहे हो। ये जो तुम हवाबाजी में फोन कर रहे होना। अब मैं करवाऊंगा। आप कप्तान नहीं होना। कप्तान को भेजो। कप्तान से ही बात करेंगे।
‘दुर्भाग्य हमारा है कि तुम जैसे अधिकारी यहां बैठे हैं’
बीजेपी नेता संगीत सोम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। इस वीडियो में उनके सामने मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा बैठे हैं। सेना के जवान को पीटे जाने से गुस्साए संगीत सोम एसपी देहात से कहते हैं कि ये दुर्भाग्य हमारा है कि तुम जैसे अधिकारी यहां बैठे हैं। इस पर एसपी कहते हैं कि हम जैसे ही लोग ही 6 लोगों को पकड़े हैं। इस पर संगीत सोम कहते हैं, ‘चोर लुचक्को को पकड़ लो, उन्हें मेन को क्यों नहीं पकड़ रहे हो। अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए? सुन लो मेरी, पहले सारे पकड़े जाएं। जो टोल का ठेकेदार है वो जेल जाएगा। अगर गिरफ्तार नहीं करोगे तो परसो को आकर बैठूंगा।