---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘नप जाओगे मिश्रा जी… तुम कप्तान नहीं हो’, सेना के जवान की पिटाई के बाद BJP नेता संगीत सोम SP पर भड़के

मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान को पीटे जाने के बाद ग्रामीण भड़के हुए हैं। बीजेपी नेता संगीत सोम ने भी सेना के जवान के मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को संगीत सोम सैकड़ों ग्रामीणों के साथ टोल पर पहुंचे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 18, 2025 18:44
Merrut Toll Plaza, Uttar Pradesh News, Army jawan, Sodier, BJP Leader Sangeet Som, Panchayat, Video Viral, मेरठ टोल प्लाजा, उत्तर प्रदेश समाचार, सेना का जवान, सोडियर, भाजपा नेता संगीत सोम, पंचायत, वीडियो वायरल
बीजेपी नेता संगीत सोम एसपी पर भड़कते हुए।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सेना के जवान की पिटाई के बाद बवाल मचा हुआ है। अब बीजेपी नेता संगीत सोम सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सरुरपुर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचे हैं। संगीत सोम ने टोल पर पंचायत शुरू कर दी है। बीजेपी नेता के साथ सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ है। माहौल को देखते हुए कई थानों की फोर्स को टोल पर तैनात किया गया है।

टोल पर हो रही पंचायत में एसपी देहात भी पहुंचे। एसपी ने बीजेपी नेता संगीत सोम को पूरे मामले से अवगत कराया। इस पर संगीत सोम ने उल्टा एसपी की क्लास लगा डाली। उन्होंने कहा कि नप जाओगे मिश्रा जी। कहां चक्कर में पड़ रहे हो। ये जो तुम हवाबाजी में फोन कर रहे होना। अब मैं करवाऊंगा। आप कप्तान नहीं होना। कप्तान को भेजो। कप्तान से ही बात करेंगे।

---विज्ञापन---

‘दुर्भाग्य हमारा है कि तुम जैसे अधिकारी यहां बैठे हैं’

बीजेपी नेता संगीत सोम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। इस वीडियो में उनके सामने मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा बैठे हैं। सेना के जवान को पीटे जाने से गुस्साए संगीत सोम एसपी देहात से कहते हैं कि ये दुर्भाग्य हमारा है कि तुम जैसे अधिकारी यहां बैठे हैं। इस पर एसपी कहते हैं कि हम जैसे ही लोग ही 6 लोगों को पकड़े हैं। इस पर संगीत सोम कहते हैं, ‘चोर लुचक्को को पकड़ लो, उन्हें मेन को क्यों नहीं पकड़ रहे हो। अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए? सुन लो मेरी, पहले सारे पकड़े जाएं। जो टोल का ठेकेदार है वो जेल जाएगा। अगर गिरफ्तार नहीं करोगे तो परसो को आकर बैठूंगा।

---विज्ञापन---

First published on: Aug 18, 2025 05:58 PM

संबंधित खबरें