Banke Bihari Temple fights first video viral: एक तरफ प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में हो रहे हादसे भक्तों को विचलित कर रहे हैं। वहीं कृष्ण नगरी वृंदावन में भी बांके बिहारी मंदिर में बीते दिन इतना बड़ा हंगामा हो गया कि भक्तों और पंडितों के बीच हाथापाई तक हो गई। मारपीट का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह आस्था की नगरी में उपद्रव हो रहा है। सारी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे देख अब लोग भड़क गए हैं। वहीं पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं का मेडिकल टेस्ट करवा मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार ये सारा विवाद प्रसाद चढ़ाने को लेकर शुरू हुआ। देखते ही देखते बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि हाथा-पाई होने लगी। पुजारियों ने भी मर्यादा का उल्लंघन करते हुए महिलाओं संग भी हाथापाई की। घटना ने इतना विकराल रूप ले लिया की पूरे मंदिर परिसर में हंगामा मच गया। इस शर्मनाक घटना का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मथुरा : बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों में मारपीट, जमकर लात–घूंसे चले। प्रसाद चढ़ाने को लेकर विवाद हुआ था। @madanjournalist pic.twitter.com/kD4ZDOuLhN
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 10, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर फिर टकराए दो विमान, अमेरिका के एरिजोना में हादसा, सभी उड़ानें कैंसिल
क्या था पूरा मामला
पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि क्या था पूरा मामला? कथित तौर पर सेवायत गोस्वामियों ने भक्तों के साथ मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार,
मुंबई से 17 श्रद्धालुओं का एक समूह बीते दिन यानी सोमवार को बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए आया था। प्रसाद चढ़ाने को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते लात-घूसों वाली लड़ाई चालू हो गई, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
भड़के लोग
इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही भक्तों में गुस्सा दिखाई दे रहा है। लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने लिखा- इन पुजारियों का भी इलाज होना चाहिए। दूसरे ने लिखा- यह सब देख कर लगता है कि अब मंदिरों में श्रद्धालु नहीं जाते, और न ही अब मंदिरों में ईश्वर निवास करते हैं, ईश्वर कही किसी शांत जगह चले गए है इन सब उपद्रवियों से कहीं दूर। तीसरे ने लिखा- लात घुसा को भी प्रसाद बोलते है। इसी तरह के और भी कई कमेंट आए हैं जिनमें गुस्सा साफ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रही बस का भयानक एक्सीडेंट, कैमूर में ट्रक-ऑटो भिड़ंत मे 3 की मौत की खबर