---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Mathura News: खून से लिखे खत में CM से मांग, होली पर दुकानें न लगाएं मुस्लिम

Mathura News: देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा, जिससे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को एक लेटर लिखा गया है। यह लेटर कोई आम लेटर नहीं बल्कि खून से लिखा गया है। जिसमें मुसलमानों को लेकर एक मांग रखी गई है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 2, 2025 14:54
Mathura News

Mathura News (लाल कृष्ण): उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में ब्रज होली को लेकर इन दिनों चर्चा हो रही है। जिसकी वजह मुख्यमंत्री को लिखा एक लेटर है। दरअसल, खून से लिखे गए इस लेटर में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग की गई है। इसी के साथ महाकुंभ के बाद अब मथुरा वृंदावन में होली के त्योहार पर मुसलमानों की दुकानें लगाने को लेकर विरोध किया जा रहा है। यह पत्र दिनेश फलाहारी ने जिसमें लिखा कि हिंदू त्योहारों से मुसलमान नफरत करते हैं, इसलिए उनका दुकानें नहीं लगनी चाहिए।

खून से लिखे पत्र में क्या?

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश फलाहारी ने अपने खून से सीएम को पत्र लिखा। जिसमें दिनेश ने लिखा होली जैसे पवित्र त्योहार पर मुसलमानों की दुकान नहीं लगनी चाहिए। उनका कहना है कि हमारे हिंदू त्योहारों से मुसलमान नफरत करते हैं, होली पर यह लोग खाने की चीजों में और पवित्र रंगों में थूक सकते हैं। इसलिए इन लोगों को हमारे त्योहार से दूर रखा जाए। उन्होंने आगे कहा कि यह लोग हिंदुओं को काफिर समझते हैं, हिंदुओं के पवित्र ग्रंथो से इनको नफरत है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Agra Accident: भीषण हादसे में 5 की मौत, आपस में भिड़ीं बाइक और बुलेट, शादी के जश्न से लौट रहे थे

त्योहारों में लगाएं दुकान

पत्र में त्योहारों में लगने वाली दुकानों को लेकर कहा गया कि मुसलमानों को हिंदुओं के त्योहारों में दुकान नहीं लगाने देंगे। दिनेश ने मुख्यमंत्री को सनातनी हिंदुओं के हृदय सम्राट बताते हुए कहा कि ‘आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि होली के शुभ मौके पर मंदिरों के आसपास मुसलमानों की दुकान नहीं लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ कट्टरपंथी लोग हिंदुओं के त्योहार से पैसे कमाते हैं और देश के विरोधी ताकतों के साथ मिलकर काम करते हैं।

पहले भी लिख चुके हैं खून से पत्र

दिनेश फलाहारी ने संकल्प लिया है, जब तक कृष्ण जन्म भूमि मंदिर आजाद नहीं होगा, तब तक वह अन्न नहीं लेंगे। साथ ही उन्होंने अपने पैरों में जूता चप्पल न पहनने की भी कसम खाई है। पिछले तीन साल से उनका यह संकल्प जारी है। दिनेश ने कुंभ में भी योगी और प्रधानमंत्री मोदी को अपने खून से पत्र लिखकर सनातन बोर्ड की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: भंगेल एलिवेटेड रोड अपडेट! बरौला में एक महीने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 02, 2025 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें