Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में टक्कर के बाद ई-रिक्शा चालक को एसयूवी की खिड़की पर लटकाकर गाड़ी को दौड़ाने वाले आरोपी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ पुलिस ने आरोपी और उसकी कार की पहचान कर ली है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
रायबरेली का रहने वाला है आरोपी SUV चालक
लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि आरोपी की पहचान रायबरेली निवासी सौरभ के रूप में हुई है। आरोपी को लखनऊ में एक ई-रिक्शा चालक जीतू को उसकी कार से घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी के दरवाजे के हैंडल से फंस जाने के कारण वह घसीट कर मर गया। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। टीमें जांच में लगी थीं।
Uttar Pradesh | A man, Saurabh, resident of Raebareli, was arrested for dragging a rickshaw driver, Jitu, from his car in Lucknow. Victim fell on the road & died after getting dragged as he got stuck from door handle of the SUV. Case filed, probe underway: DCP Central, Lucknow pic.twitter.com/OaI5mhZ2qW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2023
सीसीटीवी में कैद हुई थी वारदात
जानकारी के मुताबिक घटना करीब तीन दिन पहले की है। स्थानीय मीडिया के अनुसार लखनऊ के स्वास्थ्य भवन चौराहे के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है, जिसका वीडियो फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दौड़ती एसयूवी गाड़ी की खिड़की पर एक शख्स लटका हुआ है। वह चीख रहा है।
यह भी पढ़ेंः टक्कर के बाद ई-रिक्शा चालक को SUV की खिड़की से लटकाकर घसीटा, फिर सड़क पर फेंका
काफी दूर तक घसीटने के बाद सड़क पर फेंका, मौत
काफी दूर तक घसीटने के बाद आरोपी कार चालक उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था। इस घटना में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान ई-रिक्शा चालक जीतू (40) निवासी कैसरबाग के रूप में हुई थी। बताया गया है कि जब आरोपी एसयूवी कार चालक ने जब उसे सड़क किनारे फेंका तो भीड़ जमा हो गई।
ये राजधानी लखनऊ का हाल है
गुंडे/अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, गरीब ई-रिक्शा चालक को अपनी कार से लटकाकर फेंक दिया
मौत हो गई pic.twitter.com/a2dVoHFXiN
— Nigar Parveen (@NigarNawab) February 21, 2023
वीडियो के बाद पुलिस ने शुरू की थी आरोपी की तलाश
इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं लखनऊ पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही थी।