---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP News: निषाद पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव ने दी जान, योगी सरकार के मंत्री पर लगाया ये आरोप

UP Maharajganj News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता ने सुसाइड कर लिया। जान देने से पहले कार्यकर्ता ने फेसबुक पोस्ट किया और योगी सरकार के मंत्री पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 16, 2025 17:34
धर्मात्मा निषाद
धर्मात्मा निषाद (File Photo)

UP Maharajganj News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज में निषाद पार्टी युवा मोर्चा क पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इससे पहले धर्मात्मा निषाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और सुसाइड करने की वजह बताई। इसके लिए उसने योगी सरकार के मंत्री और उनके बेटों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

यह घटना महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित नरकटहां गांव की है, जहां निषाद पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने रविवार को अपने निजी आवास पर फांसी लगा ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : मंदिर की दीवार तोड़ी, सेवादारों को पीटा, गाजीपुर दिव्य धाम के पीठाधीश्वर को क्यों मिली धमकी?

यूपी के कैबिनेट मंत्री और उनके बेटों पर लगाया आरोप

निषाद पार्टी का कार्यकर्ता खुद के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज होने से आहत था। वह पिछले 10 सालों से निषाद पार्टी में सेवा दे रहा था। इसे लेकर धर्मात्मा निषाद ने फेसबुक पर पोस्ट कर यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद और उनके बेटे पूर्व सांसद प्रवीण निषाद व चौरीचौरा के विधायक श्रवण निषाद पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

---विज्ञापन---

जानें फेसबुक पोस्ट में कार्यकर्ता ने क्या लिखा?

धर्मात्मा निषाद ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह पिछले 10 सालों में अपने परिवार को कभी समय नहीं दिया, जितना संजय निषाद और उनके परिवार के सदस्यों के साथ समाज को समय दिया। उसने विभिन्न पदों पर रहते हुए यूपी के 40-50 जिलों में पार्टी और संगठन के लिए काम किया, जिससे निषाद समाज में उसकी लोकप्रियता बढ़ती गई। इसके चलते संजय निषाद और उनके बेटों की बेचैनी बढ़ने लगी। हालांकि, पुलिस ने कहा कि धर्मात्मा निषाद द्वारा किए गए पोस्ट की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढे़ं : ‘लोग महाकुंभ के आयोजन पर उंगली उठाते हैं, लेकिन…’, अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

First published on: Feb 16, 2025 05:03 PM

संबंधित खबरें