---विज्ञापन---

Maha Kumbh में इन 5 कारणों से लगा ट्रैफिक जाम, जानें निपटने के लिए क्या किए गए इंतजाम?

Prayagraj Maha Kumbh Traffic Jam: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ के कारण भयंकर ट्रैफिक जाम लगा है। हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। योगी सरकार ने रेलवे और रोडवेज डिपार्टमेंट के साथ मिलकर भीड़ से निपटने के इंतजाम किए हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 10, 2025 15:34
Share :
Maha Kumbh 2025
हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक रेंग रही गाड़ियां।

Maha Kumbh Traffic Jam Reasons: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में 13 जनवरी से आज तक करीब 45 करोड़ लोग स्नान कर चुके है। त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है, लेकिन यह आस्था व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रही है, क्योंकि प्रयागराज अब भयंकर ट्रैफिक जाम से गुजर रहा है। महाकुंभ में इतनी भीड़ है कि सांस लेना दूभर हो गया है। जिंदगी सड़कों पर फंस गई है। गाड़ियों के पहिए थमे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज के एंट्री पॉइंट से महाकुंभ तक करीब 300 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। उत्तर प्रदेश के नेशनल हाईवे से लेकर प्रयागराज शहर के अंदर तक गाड़ियां सड़कों पर रेंग रही हैं।

लोगों को महाकुंभ स्थल तक पहुंचने के लिए 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। महाकुंभ तक आने वाले सभी रास्ते ट्रैफिक जाम से पूरी तरह पैक हैं। भीड़ को देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन भी बंद है। 5 फरवरी तक महाकुंभ में VIP एंट्री बंद रही, लेकिन PM मोदी के आने के बाद यह व्यवस्था फिर शुरू हो गई। अब 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान है, इसलिए महाकुंभ में स्नान के लिए भीड़ और बढ़ सकती है, लेकिन यह जाम लगा क्यों है? आखिर इंतजामों में क्या कमियां रहीं, जो जिंदगी सड़कों पर फंस गई?

---विज्ञापन---

 

इन 5 कारणों से प्रयागराज हुआ जाम

1. पार्किंग फुल होने के कारण जाम लगा है। महाकुंभ तक जाने वाली 7 सड़कों पर 102 पार्किंग प्लेस बनाए गए थे। तीनों स्नान होने को बाद उन्हें कम करके 36 कर दिया गया। बसंत पंचमी के बाद से अब तक भीड़ छटने का नाम नहीं ले रही। 36 पार्किंग फुल हैं, इसलिए गाड़ियां सड़कों पर हैं।

2. प्रयागराज मेला प्रशासन और शहरी प्रशासन ने अन्य जिलों के साथ को-ऑर्डिनेशन नहीं किया। ऐसे इंतजाम नहीं किए कि वाहनों को बॉर्डर पर रोका जा सके। इसलिए शहर में वाहनों का दबाव बढ़ा। महाकुंभ में भीड़ बढ़ी, हादसा हुआ और अब ट्रैफिक जाम से प्रयागराज को जूझना पड़ रहा है।

3. महाकुंभ मेले में तैनात दूसरे जिलों के पुलिस जवानों और अर्द्धसैनिक बलों को प्रयागराज शहर और महाकुंभ मेला क्षेत्र की पूरी जानकारी नहीं है। महाकुंभ तक कौन-सा रास्त जाएगा, उन्हें अच्छे से नहीं पता है। इसलिए लोग भटक रहे हैं और शहर में महाकुंभ तक जाम लग गया।

4. महाकुंभ में आने वाले लोग भी शहर और महाकुंभ मेला क्षेत्र के रास्तों से अनजान हैं। शहर में रास्ता और दिशा बताने वाले साइन भी नहीं लगे हैं। लोगों से भी उन्हें पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है। भीड़ रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई, जिस वजह से भी जाम लगा है।

5. महाकुंभ में स्नान करने के लिए आम लोगों के साथ-साथ VIP-VVIP भी आ रहे हैं, जिस वजह से शहर में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। इस वजह से शहर का ट्रैफिक सिस्टम बिगड़ गया।

समाधान के लिए किए गए यह इंतजाम

प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रयागराज जंक्शन पर इमरजेंसी प्लानिंग लागू की गई है। भीड़ को जंक्शन पहुंचने से रोकने के आदेश हैं। लोगों को खुसरोबाग में डायवर्ट किया गया है। ऑन डिमांड ट्रेनें दौड़ाई गई हैं। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक बंद रहेगा।

उत्तर रेलवे के सीनियर DCM कुलदीप तिवारी ने यह जानकारी दी। वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, रीवा, कानपुर रोड पर गाड़ियों की लंबी लाइनें हैं। जाम में फंसे लोगों को खाने-पीने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सिविल और ट्रैफिक पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 10, 2025 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें