---विज्ञापन---

मुलायम सिंह प्रतिमा विवाद पर बोले पीठाधीश्वर ज्ञानदास, ‘वह साधु नहीं बकवास हैं…’

UP News: पूर्व अध्यक्ष भारतीय अखाड़ा परिषद व हनुमानगढ़ी के पीठाधीश्वर ज्ञानदास का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने मुलायम सिंह यादव को सबसे अच्छा नेता बताते हुए महंत राजू दास पर हमला बोला है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Jan 23, 2025 12:15
Share :
Peethadhishwar Gyan Das

UP News (मनोज पाण्डेय): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर देश-दुनिया से लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई गई है, जिसको लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस पर पूर्व अध्यक्ष भारतीय अखाड़ा परिषद व हनुमानगढ़ी के पीठाधीश्वर ज्ञानदास का रिएक्शन सामने आया। उन्होंने मुलायम सिंह यादव को सबसे अच्छा नेता बताया। साथ ही पीठाधीश्वर ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर विवादित बयान देने वाले महंत राजू दास पर भी हमला बोला।

वह साधु नहीं बकवास हैं- पीठाधीश्वर ज्ञानदास

गोरखपुर से अयोध्या जाते समय अयोध्या हनुमानगढ़ी के पीठाधीश्वर (महंत) ज्ञानदास का खलीलाबाद पहुंचे। जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम प्रयागराज जाकर स्नान करेंगे। महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई गई है, जिसपर अयोध्या के साधु राजू दास ने विवादित बयान दिया। इस पर पीठाधीश्वर ज्ञानदास ने नाराज होते हुए कहा कि राजू दास साधु नहीं वह बकवास हैं। इसके अलावा उन्होंने मुलायम सिंह यादव को लेकर कहा कि उनसे अच्छा नेता कोई नहीं है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव सेवा शिविर में आया ‘नन्हा मेहमान’, पुजारी ने किया नामकरण

इस दौरान समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर पूर्व प्रत्याशी जयराम पाण्डेय भी मौजूद थे। जिनका नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि, हम जयराम पाण्डेय से मिलने आए थे, उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला

प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से अपने टेंट में मुलायम सिंह यादव (नेता जी)की मूर्ति लगवाई गई है। यह मूर्ति आकर्षण का केंद्र बन गई है। इसको लेकर महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की। जिसके बाद हर तरफ इसकी आलोचना की जा रही है। भाजपा मिल्कीपुर के उपचुनाव में कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। महंत राजू दास की विवादित टिप्पणी के बाद जगह-जगह सपा के कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में रेलवे की टेंट सिटी! कैसे बुक करें कमरा, क्या-क्या मिल रही सुविधाएं?

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Jan 23, 2025 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें