---विज्ञापन---

अतीक अहमद अभी भी जिंदा है क्या! क्यों उठने लगे सवाल, प्रयागराज पुलिस ने छह मामलों में किया ऐसा कमाल

mafia Atiq Ahmed alive: बीते 1 सप्ताह में प्रयागराज में 6 ऐसे मामले दर्ज हुए, जिनमें अतीक का नाम सामने आ रहा है। लिहाजा लोग अलग अलग मामलों में अतीक का नाम जोड़कर शिकायते दर्ज करा रहे हैं। ऐसे में लोगों की जुबा पर एक ही बात आ रही है कि क्या मरने के बाद भी अतीक अहमद जिंदा है?

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 23, 2023 17:07
Share :

mafia Atiq Ahmed alive: उत्तर प्रदेश के नामी माफिया अतीक अहमद की हत्या के पूरे 6 महीने गुजर चुके हैं लेकिन उसके नाम से जुड़े मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रयागराज से अतीक अहमद से जुड़ी सामने आई जानकारी ने एक बार फिर सभी को हैरत में डाल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते 1 सप्ताह में प्रयागराज में 6 ऐसे मामले दर्ज हुए, जिनमें अतीक का नाम सामने आ रहा है। लिहाजा लोग अलग अलग मामलों में अतीक का नाम जोड़कर शिकायते दर्ज करा रहे हैं। ऐसे में लोगों की जुबा पर एक ही बात आ रही है कि क्या मरने के बाद भी अतीक अहमद जिंदा है? हालांकि, दर्ज हो रहे मामलों को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

अतीक की पत्नी फरार, बेटे जेल में… फिर भी अतीक के नाम पर दी जा रही धमकी

अतीक की हत्या के बाद प्रदेश सरकार की ओर से उसके परिवार के गुनाहों की किताब खुलनी शुरू हो गई। जिसके बाद धीरे-धीरे शुरू हुई कार्रवाई के चलते माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। इसी के चलते अतीक के दो बेटे जेल में बंद हैं लेकिन बीते कुछ दिनों से प्रयागराज में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित पक्ष अपनी शिकायतों में माफिया अतीक से आरोपियों का नाम जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि अतीक के नाम पर उन्हें धमकी दी जा रही है। अतीक की हत्या के बाद उसके गुनाहों की दास्तां बयां करने अब पीड़ित सामने आ रहे हैं और अतीक तथा उसके सक्रिय गुर्गों पर मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। इसी बीच अब जमीन से जुड़े वर्षों पुराने मामलों में भी अतीक का नाम सामने आया है, जिसे लेकर प्रयागराज पुलिस जांच में जुट गई है।

अतीक का करीबी बनकर आरोपी ने सरकारी जमीन पर बनवा लिया मकान

कालिंदीपुरम की रहने वाली सुधा जोशी ने राजरूपपुर के जितेंद्र सिंह के खिलाफ ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा धूमनगंज थाने में दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद का करीबी बनकर आरोपी ने सरकारी जमीन पर मकान बनवा लिया और फिर आठ लोगों को बेच दिया। वहीं, गौस नगर करेली के रहने वाले एनायत उल्लाह ने डॉ. परवेज, रईस अहमद और उसके बेटे साकिब के खिलाफ करेली थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने आरोपी पर अतीक का आदमी बनकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

गो-तस्करी के आरोप में अतीक का करीबी ब्लॉक प्रमुख हुआ गिरफ्तार

अन्य मामलों की अगर बात करें तो प्रयागराज के झुंसी कोहना के रहने वाले इरफान आलम ने इरशाद अहमद, तुफैल अहमद, हुसैन और शादाब के खिलाफ झुंसी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें सोरांव पुलिस ने गो-तस्करी से जुड़े आरोप में ब्लॉक प्रमुख मो. मुजफ्फर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। बताया जाता है कि आरोपी ब्लॉक प्रमुख अतीक गैंग से जुड़ा है, साथ ही वह अतीक अहमद का रिश्तेदार बताया जाता है। इतना ही नहीं, ब्लॉक प्रमुख पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

अतीक के गुर्गों ने हाथ काटने की दी थी धमकी

इन मामलों के बीच प्रयागराज के सिविल लाइंस के रहने वाले आजम खान ने भी करेली थाने में लड्डन कबाड़ी नाम के व्यक्ति के साथ अन्य लोगों पर रंगदारी का आरोप लगाते हुए गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि अतीक अहमद के नाम पर गुर्गों ने हाथ काटने की धमकी दी थी। इस मामले में खुल्दाबाद पुलिस ने अनीश कबाड़ी और उसके बेटे रहमान को सात देसी बम के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में पता चला कि ये आरोपी अतीक के चकिया कार्यालय में बम छिपाने जा रहे थे और साथ ही कुछ समय पहले अतीक के बेटे के स्वागत में उसकी गाड़ी के आगे और पीछे जश्न मनाया था।

First published on: Oct 23, 2023 05:07 PM
संबंधित खबरें