ललितपुर: भादों के आखिर और आश्विन की शुरुआत में बड़ी ही अटपटी तरह का मौसम होता है। इन दिनों में जाती-जाती गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही होती है और इसकी वजह से बार-बार गला सूखता है। सोचो ऐसे में अगर आप कोई हैंडपंप देखें और जैसे ही पानी पीकर कलेजे को ठंडक देने की कोशिश करें, लेकिन कुछ अटपटा देखकर आपका माथा गर्म हो जाए तो…! बीते दिन उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, एक मुखबिरी पर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस घूम रही थी गली-गली, मगर जब प्यास बुझानी चाही तो हैंडपंप से शराब निकली। इसके बाद जो हुआ, जरूर पढ़ें…
2 हजार लीटर के करीब कच्ची शराब नष्ट कराई आबकारी विभाग की टीम ने
वाकया जिले के गांव घटवार में पड़ते कबूतरा डेरा इलाके का है, जहां से आबकारी विभाग की टीम ने 2 हजार लीटर के करीब लाहन (कच्ची शराब) नष्ट कराई है। साथ ही अवैध शराब के धंधे में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अवैध शराब के कारोबार संबंधी एक गुप्त सूचना के बाद आबकारी विभाग और पुलिस की टीम सर्च अभियान में निकली थी। जब टीम यहां-वहां अवैध शराब का जखीरा ढूंढकर थक चुकी थी और अचानक टीम में से एक सदस्य को प्यास महसूस हुई तो वह पास ही दिखाई दे रहे एक हैंडपंप पर पानी पीने के लिए पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: सिर काटा, चेहरा कुचला… आखिर क्यों पति ने बेटों के साथ मिलकर की दूसरी पत्नी की हत्या?
इसके बाद जब हैंडपंप को चलाया गया तो बड़ी हैरानी हुई, क्योंकि इससे पानी की जगह शराब निकलना शुरू हो गई। अवैध शराब का जखीरा यहीं छिपा होने के शक के चलते रेडिंग टीम ने यहां कस्सी लेकर खुदाई शुरू कर दी। प्यासी टीम को पानी तो नहीं मिला, लेकिन कुछ ही देर बाद वह जरूर मिल गया, जिसके लिए धक्के खाए जा रहे थे।
और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में आयुष बोर्ड का गठन जल्द, युवाओं के बेहतरीन करियर की खुलेगी नई राह : सीएम योगी
बताया जा रहा है कि अवैध शराब के कारोबारियों ने यहां जमीन के नीचे कच्ची शराब से भरी टंकी छिपाकर उस पर हैंडपंप लगा रखा था। इसके बाद टीम ने जमीन में दबाई गई टंकी से बरामद 2 हजार लीटर कच्ची शराब को नष्ट करवा दिया साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के उल्लंघन का केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
<>