डॉ पंकज कौशिक
Khanpur MLA Office Firing Case Update: उत्तराखंड के खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर की गई फायरिंग के मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। न्यूज़ 24 के पास रुड़की में विधायक कार्यालय पर हुई फायरिंग के मामले में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने 24 नामजद और 1 अज्ञात के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। पहले खबर आई थी कि विधायक उमेश और पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के आर्म लाइसेंस सस्पेंड होंगे। इसके अलावा हरिद्वार पुलिस जनप्रतिनिधियों को मिली पुलिस सुरक्षा का रिव्यू करेगी।
भाजपा के पूर्व विधायक खानपुर विधानसभा प्रणव सिंह चैंपियन ने निर्दलीय मौजूद विधायक उमेश कुमार जी के कार्यालय पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
रुड़की उत्तराखंड
भाजपा सरकार में सब गुंडे पाल रखे हैं #नहीं_चाहिए_भाजपा@yadavakhilesh@myogiadityanath@Krishnaji51Sp pic.twitter.com/KVRFkwExA5— सपा सरकार फैन अकॉन्ट (@SarakaraSi43352) January 27, 2025
---विज्ञापन---
विधायक कार्यलय पर 100 राउंड फायरिंग
TOI की खबर के अनुसार, उमेश कुमार के सचिव जुबैर काज़मी ने रुड़की के सिविल लाइंस थाने में चैंपियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उसमें चैंपियन पर आरोप लगाया गया कि उसने विधायक की दफ्तर में करीब 100 राउंड फायरिंग की। जिनमें से 70 खाली बुलेट कवर बरामद किए गए हैं।
पुलिस सुरक्षा का होगा रिव्यू
कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर दोनों जनप्रतिनिधि जिस तरह से हथियारों को लहराते और फायरिंग करते दिखे, उसने सभी को हैरान कर दिया है। इस मामले में हरिद्वार पुलिस ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और जिला प्रशासन को भेज दी है। इसमें बताया गया है कि पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश शर्मा पुलिस की मौजूदगी में पिस्टल लहराते दिख रहे हैं। हरिद्वार पुलिस जनप्रतिनिधियों को मिली पुलिस सुरक्षा का रिव्यू करेगी। इसके साथ ही खानपुर विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के आर्म लाइसेंस भी निलंबित होंगे।
यह भी पढ़ें: शराब पीकर झंडा फहराने पहुंचा हेडमास्टर गिरफ्तार; गणतंत्र दिवस पर ऐसे उड़ाई नियमों की धज्जियां
वापस ली जाएगी पुलिस सुरक्षा
ताजा अपडेट के अनुसार, पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन को उत्तराखंड पुलिस की तरफ से दी गई पुलिस सुरक्षा वापस ले ली जाएगी। पुलिस सुरक्षा वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह 10 बजे प्रणव की सुरक्षा में तैनात उत्तराखंड पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में आमद करना है। रविवार की शाम एसएसपी ने पूर्व विधायक को मिलने वाली पुलिस सुरक्षा की समीक्षा करने का आदेश दिया था।