---विज्ञापन---

Kashi Vishwanath Mandir: इस बार सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन होंगे महंगे; 2000 रुपये में होगी मंगला आरती, जानें रेट लिस्ट

Kashi Vishwanath Mandir: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन इस बार श्रावण (सावन) में महंगे हो गए हैं। मंदिर प्रबंधन की ओर से दर्शन और पूजन के लिए शुल्कों की नई सूची जारी कर दी है। अब बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती 2000 रुपये में होगी, जबकि पूर्व में मंगला […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 25, 2023 21:23
Share :
Kashi Vishwanath Temple, darshan of Baba Vishwanath, Sawan 2023, Darshan Rate List, Varanasi News, UP News, Dharm Karm

Kashi Vishwanath Mandir: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन इस बार श्रावण (सावन) में महंगे हो गए हैं। मंदिर प्रबंधन की ओर से दर्शन और पूजन के लिए शुल्कों की नई सूची जारी कर दी है। अब बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती 2000 रुपये में होगी, जबकि पूर्व में मंगला आरती का शुल्क एक हजार रुपये था।

4 जुलाई को सावन का पहला सोमवार

जानकारी के मुताबिक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 4 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास के धार्मिक अनुष्ठानों का शुल्क बढ़ गया है। मंदिर प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि पूर्व में 300 रुपये में होने वाले सामान्य दर्शन के शुल्क को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। वहीं सोमवार को यह शुल्क 750 रुपये होगा।

---विज्ञापन---

पहले देने होते थे 1000 रुपये

इसी तरह से मंगला आरती का शुल्क भी बढ़ा दिया गया है। पूर्व में 500 रुपये में होने वाली मंगला आरती के दर्शन अब 1000 रुपये में होंगे। जबकि सोमवार की मंगला आरती के दर्शन अब 2000 रुपये में होंगे। मंदिर प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि शुल्क की नई दरें सोमवार के पहले सोमवार से लागू हो जाएंगी।

आठ सोमवारों को होंगे बाबा के विशेष श्रंगार

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार सावन दो माह का है। इस दौरान पड़ने वाले आठ सोमवारों को बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही सावन के लिए मंदिर में विशेष तैयारियां की गई है। उधर पुलिस और प्रशासन ने भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 25, 2023 09:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें