---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

जर्मन शेफर्ड पालने वालों के लिए वार्निंग है ये खबर, जानें कानपुर में कैसे हुई वारदात?

यूपी के कानपुर में जर्मन शेफर्ड ने 91 साल की बुजुर्ग महिला को नोच-नोचकर मार डाला। बहू और पोते चाहकर भी कुछ नहीं कर सके, क्योंकि दोनों के पैर में फ्रैक्चर था। पड़ोसी भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 19, 2025 14:51
kanpur news
kanpur news

अमित कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पॉश इलाके विकास नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड ने अपनी ही बुजुर्ग मालकिन को नोच-नोचकर मार डाला। जिस कुत्ते को वह अपने बच्चे की तरह पाल रही थीं, वही उनकी मौत का कारण बन गया। इस घटना के 2 घंटे बाद पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची, तब कुत्ते को काबू में लिया गया। हालांकि, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। डेढ़ साल से जर्मन शेफर्ड कुत्ता इनके साथ था। एक महीने का था तब पोता खरीदकर लाया था।

---विज्ञापन---

कब हुई घटना

यह घटना रविवार को उस समय हुई जब 80 वर्षीय मोहनी देवी रोज की तरह अपने घर के आंगन में थीं। परिवार के बाकी सदस्य अपने-अपने कमरों में थे। अचानक कुत्ता हिंसक हो उठा और महिला पर झपट पड़ा। पहले तो घरवालों को लगा कि कुत्ता किसी बाहरी व्यक्ति पर भौंक रहा है, लेकिन जब उन्होंने बुजुर्ग महिला की चीख सुनी तो वह बाहर की ओर भागे, लेकिन तब तक बुजुर्ग महिला का शरीर लहूलुहान हो चुका था। कुत्ते ने महिला के पेट और चेहरे पर कई खतरनाक वार किए। उनकी चीखें सुनकर जब परिवार के सदस्य दौड़े, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिस कुत्ते ने बुजुर्ग महिला की जान ली, उसका बहुत ख्याल रखती थीं। उसे अपने बच्चों की तरह ही रखती थीं।

नगर निगम और पुलिस ने कुत्ते को पकड़ा

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद राज किशोर यादव मौके पर पहुंचे और तुरंत रावतपुर थाना पुलिस और नगर निगम की टीम को बुलाया। टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद हिंसक कुत्ते को कब्जे में लिया और अपने साथ ले गई।

---विज्ञापन---

पुलिस कर रही जांच

इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में डर का माहौल है। लोग अब यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या पालतू कुत्ते पूरी तरह सुरक्षित हैं? खासतौर पर इनको पालना कितना सेफ है? पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर कुत्ते ने अचानक अटैक क्यों किया। क्या वह बीमार था या किसी कारण से उत्तेजित हो गया था? फिलहाल, इस घटना ने पालतू जानवरों को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

ये भी पढ़ें-  नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर बनेंगे दो नए अंडरपास, जानें किस-किस इलाके का ट्रैफिक होगा खत्म?

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 19, 2025 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें