---विज्ञापन---

सपा नेता ने FB Live पर बताईं पति की करतूतें, आगरा से वायरल हुआ वीडियो

Juhi Prakash SP Mayor Live Video: समाजवादी पार्टी की नेता और आगरा से मेयर का चुनाव लड़ चुकीं जूही प्रकाश ने खुद को जान से मारने की धमकी दी है। जूही ने फेसबुक पर लाइव वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो सुसाइड कर लेंगी।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 26, 2024 08:19
Share :
juhi prakash

Juhi Prakash SP Mayor Live Video: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी की नेता जूही प्रकाश ने सरेआम सुसाइड की धमकी दे डाली है। जूही का कहना है कि वो अपने पति से काफी परेशान हैं और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। ऐसे में अगर पुलिस इस मामले पर कदम नहीं उठाती है वो सुसाइड कर लेंगी।

3 महीने पहले दर्ज करवाई FIR

जूही प्रकाश के इस लाइव वीडियो से हड़कंप मच गया है। जूही ने 2023 आगरा की मेयर का चुनाव लड़ा था, मगर वो हार गई थीं। लगभग 3 महीने पहले उन्होंने अपने पति पर आरोप लगाया था कि उनके पति ने उनपर जानलेवा हमला किया है। हालांकि पुलिस ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया। वहीं अब जूही ने फेसबुक पर वीडियो जारी करते हुए सुसाइड की धमकी दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- एक और अतुल सुभाष! मां और भाई से परेशान युवक ने लगाई फांसी, वीडियो में बयां किया दर्द

पति पर लगाए गंभीर आरोप

जूही का कहना है उनके पति योगेंद्र प्रताप सिंह सोशल मीडिया पर उनकी सामाजिक छवि खराब कर रहे हैं। वो जूही के बारे में भद्दी और बेकार टिप्पणियां करते हैं। इससे जूही की छवि को गहरी ठेस पहुंची है। शिकायत दर्ज करवाए 3 महीने हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया है।

---विज्ञापन---

juhi prakash agra

क्या है पूरा मामला?

जूही के अनुसार योगेंद्र एक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके बड़े भाई GST अधिकारी हैं, बहन आबकारी में इंस्पेक्टर है। यही वजह है कि योगेंद्र ने जूही और उनके परिवार वालों का सामाजिक उत्पीड़न किया है। सोशल मीडिया पर योगेंद्र जूही को प्रॉस्टिट्यूट तक कह चुके हैं। जूही का कहना है कि उनकी शिकायतों की जांच कर रही सब इंस्पेक्टर रेखा इस केस को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। रेखा ने FIR में मौजूद लोगों के बयान भी अभी तक दर्ज नहीं किए हैं।

7 साल पहले हुआ था प्यार

बता दें कि जूही और योगेंद्र की लव स्टोरी की शुरुआत सोशल मीडिया से हुई थी। 7 साल पहले UPSC की तैयारी के दौरान दोनों सोशल मीडिया पर मिले, बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई। जूही ने योगेंद्र के नाम का टैटू तक बनवा लिया। जूही के अनुसार 2023 में जब वो आगरा के मेयर के चुनाव में खड़ी हुईं, तो ससुरालवालों को लगा मेयर बनने के बाद जूही उनके बहुत काम आएंगी। मगर ऐसा नहीं हुआ, जूही चुनाव हार गईं। तभी से ससुराल पक्ष जूही को परेशान करता है। जूही ने अदालत में तलाक की अर्जी दे दी है।

यह भी पढ़ें- अनोखा अंतिम संस्कार! पिता की मौत पर बेटे ने ढोल-नगाड़ों संग किया डांस और लुटाए नोट

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 26, 2024 08:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें