---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

जौनपुर में मिला रिटायर्ड अधिकारी का शव, पीट-पीटकर हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रिटायर्ड जिला युवा कल्याण अधिकारी का शव मिलने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों और पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 1, 2025 11:37
Jaunpur News
फोटो क्रेडिट: फ्रीपीक

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में उस वक्त खलबली मच गई है, जब रविवार सुबह एक रिटायर्ड अधिकारी का शव लावारिस अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। आशंका जताई जा रही है कि अधिकारी की हत्या कर उसके शव को यहां फेंक दिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीट-पीट कर हत्या की आशंका

जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड अधिकारी का शव बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर इलाके में मिला। मृतक की पहचान रिटायर्ड जिला युवा कल्याण अधिकारी (BEO) राम कृपाल यादव के रूप में हुई है। वह मूल रूप से कुरान थाना क्षेत्र के मैरवा गांव के रहने वाले थे। यहां पर वह जौनपुर शहर के सुंदर नगर इलाके में पॉलिटेक्निक कॉलेज के बगल में अपने मकान में रहते थे। कुछ समय पहले ही राम कृपाल यादव रिटायर हुए थे। रविवार सुबह को वाजिदपुर तिराहे के पास लोगों को उनका शव मिला। लोगों ने आशंका जताई है कि पीट-पीट कर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: आगरा में सपा कार्यालय की काटी बिजली, 4 दिन से अंधेरे में ‘नेता जी’

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इस मामले को लेकर लाइन बाजार थाना अध्यक्ष समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मुआयना कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा कि आखिर अधिकारी की मौत कैसे और कब हुई है। वैसे पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों से हत्या की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। ऐसा लग रहा है कि अपराधियों के बीच में पुलिस का खौफ लगातार खत्म होता जा रहा है।

First published on: Jun 01, 2025 11:29 AM

संबंधित खबरें