---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा के iPhone प्लांट में 40 हजार को मिलेगी जॉब, Foxconn की नया प्लांट लगाने की तैयारी

iPhone की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी Foxconn यूपी के ग्रेटर नोएडा में नया प्लांट लगाने की तैयारी में है, जिससे लगभग 40 हजार लोगों को जॉब्स मिलने की उम्मीद है। इस कंपनी द्वारा करीब 25 से 30 मिलियन आईफोन बनाने का टॉरगेट है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 15, 2025 12:17
foxconn
foxconn

अब Foxconn कंपनी द्वारा लोगों के लिए करीब 40 हजार जॉब्स मिलने की उम्मीद है। इससे भारत देश में बेरोजगारी से भी राहत देखने को मिलेगी। आने वाले समय में युवाओं को इस मौके का फायदा जरूर उठाना चाहिए। एप्पल सप्लायर कंपनी Foxconn यूपी के ग्रेटर नोएडा में अपना पहला नॉर्थ इंडिया प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। इस कंपनी द्वारा लगभग 25-30 मिलियन iPhone बनाने का टॉरगेट है।

40 हजार जॉब्स मिलने की उम्मीद

---विज्ञापन---

बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी Apple सप्लायर कंपनी Foxconn उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपना पहला नॉर्थ इंडिया प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। ये प्लांट यमुना एक्सप्रेसवे के पास ग्रेटर नोएडा में 300 एकड़ जमीन पर बनेगा। ये प्लांट बेंगलुरु वाले प्लांट से भी बड़ा हो सकता है, जो कि दुनिया में कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट बनने जा रहा है। हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि यहां कौन सी चीजें बनेंगी। यूपी के सरकार से बातचीत जारी है। इसमें लोगों को 40 हजार जॉब्स मिलने की उम्मीद है।

भारत सरकार ने पिछले साल Foxconn के इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 300 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा अब बातचीत शुरुआती दौर में है और किसी खास प्रोडक्ट या कस्टमर के बारे में अभी कोई प्लान नहीं है। यह जमीन यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे है। यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है। इस जमीन का कामकाज यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी(YEIDA) देखती है। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार ताइवानी कंपनी Foxconn के लिए जो जमीन देखी गई है। वह उसी इलाके में है, जहां HCL और Foxconn ने मिलकर सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्टिंग के लिए 50 एकड़ जमीन ली है। उस प्रोजेक्ट को अभी मंजूरी मिलनी बाकी है।

---विज्ञापन---

300 एकड़ जमीन पर बनेगा प्लांट

ये प्लांट यमुना एक्सप्रेसवे के पास ग्रेटर नोएडा में 300 एकड़ जमीन पर बनेगा। ये जमीन उसी इलाके में है जहां HCLऔर Foxconn ने मिलकर सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग प्लांट के लिए 50 एकड़ जमीन ली है।

रोजगार के लिए बड़ा मौका

बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है। ये इलाका यमुना यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी(YEIDA) के अंडर आता है। ये एक्सप्रेसवे जेवर के लिए एयरपोर्ट और नोएडा-ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे से भी जुड़ा हुआ है।

कुछ मुख्य बातें

1. Foxconn द्वारा 300 एकड़ जमीन उत्तरप्रदेश में ली गई है।
2. Foxconn का टॉरगेट, भारत में 25-30 मिलियन iPhone बनाना है।
3. HCLऔर Foxconn द्वारा 50 एकड़ जमीन ली गई है।

नोएडा में ही क्यों बनाया जाएगा?

आउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक नोएडा चेन्नई की तरह एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है। यहां पर अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर है, लोकल टैलेंट है और सप्लायर भी है जो EMS प्रोवाइडर को सामान देते हैं।

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 15, 2025 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें