Seat Sharing in INDIA Alliance : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों में हचलच तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा है, लेकिन मायावती के इनकार के बाद रास्ता साफ हो गया। अब यह तय हो गया है कि यूपी में इंडिया गठबंधन के तहत सपा-आरएलडी और कांग्रेस ही एकसाथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इसे लेकर दिल्ली में महफिल सजने वाली है।
यूपी में पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मायावती भी इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने सोमवार को किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने से मना कर दिया। बसपा अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। ऐसे में अब क्लियर हो गया कि तीन पार्टियों के बीच ही सीटों का बंटवारा होना है। दिल्ली में बुधवार को सीट बंटवारे को लेकर सपा नेताओं के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : गिरिराज सिंह बोले- 10% कम मिल रहीं सीटें
Congress National Alliance Committee meeting with Samajwadi Party (SP) leaders for seat sharing in Uttar Pradesh likely to be held tomorrow (17th January) in Delhi.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 16, 2024
पहले भी टल चुकी है कांग्रेस-सपा की बैठक
राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली बैठक में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर विस्तार से चर्चा होगी। इससे पहले भी कांग्रेस और सपा के बीच बैठक होनी थी, लेकिन तैयारी पूरी न होने की वजह से टल गई थी। इंडिया गठबंधन की ओर से सीट बंटवारे के लिए 31 जनवरी की डेडलाइन जारी की गई है। ऐसे में बैठक के बाद किसी भी दिन सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का ऐलान किया जा सकता है।
50 से 55 सीटों पर दावा ठोक रही सपा
उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से अधिकांश सीटों पर सपा दावा कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सपा यूपी में 50 से 55 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि कांग्रेस को 15 से 20 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी पश्चिमी यूपी की 5 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार सकती है।