Triple talaq Controversy in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में आपसी लडाई में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। माता- पिता को लड़ता देख बीच बचाव करने आये 20 वर्षीय बेटे को भी आरोपी ने कुल्हाड़ी से मारकर लहुलुहान कर दिया। बेटे के शोर करने पर आसपास के लोग आ गये। लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग गया। पड़ोसियों ने घायल महिला और बेटे को अस्पताल ले गये। लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। बेटे की हालत बेहद गंभीर है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची,लेकिन तब तक आरोपी भाग गया था। पुलिस ने पड़ोसियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी तलाश कर रही है।
मामला संतकबीर नगर के धर्मसिंहवा गांव का है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पति- पत्नी के बीच काफी समय से तलाक का मामला चल रहा था। जिसकी वजह से अक्सर घर में लडाई -झगड़ा होता था। किसी बात को लेकर दंपत्ति के बीच बहस शुरू हो गई। बहस शुरू होते- होते विवाद ने भयकंर विवाद का रूप ले लिया। लड़ाई में पति ने पत्नी के गर्दन और चेहरे पर कुल्हाड़ी से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना में बीच बचाव करने गए 20 वर्षीय बेटे पर वार कर लहूलुहान कर दिया। बेटे का शोर सुनकर आसपास के लोग आ गये। लोगों को आता देख आरोपी वहां से भाग गया।
कुल्हाड़ी से किया हमला
घायल बेटे ने पुलिस को बताया कि पिता मां को देना चाहते थे, मां ने तलाक देने से मना किया था। तो पिता ने रास्ते से हटाने के लिए मां पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। आनन-फानन में लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही ताहरा खातून ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घटना को अंजाम देकर मौके से आरोपी फरार है।