---विज्ञापन---

Moradabad News: संतोष की अर्थी को मुस्लिमों ने दिया कंधा, सांप्रदायिक सौहार्द की दिखी मिसाल

Muslims Perform Hindu Funeral in UP: यूपी के मुरादाबाद से हिंदू-मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली। जब बुजुर्ग संतोष की बीमारी से मौत हो गई तो इसके बाद मुस्लिम युवकों ने चंदा जमाकर बाजार से सामान खरीदा और बुजुर्ग का संस्कार किया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 13, 2025 13:08
Share :
Muslims Perform Hindu Funeral in UP
Muslims Perform Hindu Funeral in UP (Pic Credit-TV9)

Hindu-Muslim Unity in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में हिंदू-मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल देखने को मिली है। यहां कुंदरकी कस्बे में मजहब की दीवारों को तोड़कर मुस्लिम युवकों ने संतोष का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया। मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला संतोष कुछ समय से मुरादाबाद के कुंदरकी में रह रहा था। बुधवार को बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बीमारी के कारण बुजुर्ग संतोष की मौत हो गई। उसका अपना कोई नहीं था, ऐसे में कस्बे में रहने वाले मुस्लिम परिवारों ने संतोष का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। इसके लिए बाजार से अंतिम संस्कार का सामान खरीदकर लाए, फिर अपने हाथों से अर्थी बनाई और मोक्षधाम पहुंचकर हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Rishabh Pant की जान बचाने वाले ने निगला जहर? हालत गंभीर, प्रेमिका की मौत

पुलिस ने सौंपी जिम्मेदारी

अंतिम संस्कार करने वाले युवकों ने बताया कि जैसे ही हमें इसकी सूचना मिली, हमने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और अंतिम संस्कार के लिए हम लोगों से सलाह मशविरा किया। पुलिस ने हम लोगों को अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी सौंपी। क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम लोगों ने अंतिम संस्कार के लिए सामान खरीदा।

---विज्ञापन---

इंसानियत के लिए किया काम

युवकों ने कहा कि हमने यह कार्य मजहब के लिए नहीं, इंसानियत के लिए किया है। हमारा संदेश यही है कि सब लोग आपस में मोहब्बत रखें। जीवन में सबसे अहम इंसानियत है। हम लोग यही चाहते हैं। हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे को जागरूक करें। हम लोग भाई-भाई हैं। हिंदू मुसलमान के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh से स्नान कर लौट रही यात्रियों से भरी बस की ट्रक से भयानक भिड़ंत, 2 की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 13, 2025 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें